Tuesday, November, 25,2025

कांग्रेस कर रही धर्म परिवर्तन कराने वालों का समर्थनः बेढम

जयपुर: धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के कानून के विरोध के बयान पर सत्ताधारी भाजपा ने जुबानी हमला बोला है।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेहम ने डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी मानसिकता हिंदू-विरोधी है और वे परोक्ष रूप से धर्म परिवर्तन कराने वालों का समर्थन कर रहे हैं। बेढम ने कहा कि भजनलाल सरकार ने राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 के रूप में बेहद कठोर कानून बनाया है। प्रलोभन, धमकी, झूठी शादी का लालव या डरा
धमकाकर धर्म परिवर्तन कराने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस कानून का विरोध करने को कहा है, इससे साफ जाहिर होता है कि वे धर्मांतरण कराने वालों के साथ खड़े हैं। गृह राज्य मंत्री बोले कि पहले का कानून ढीला था, कोई कार्रवाई नहीं होती थी। अब इस नए कानून से गरीब आदिवासी और हिंदू समाज को बहला-फुसलाकर धमर्मांतरण करने वाली मिशनरियों पर लगाम लगेगी। हर व्यक्ति को अपने धर्म को मानने की पूरी स्वतंत्रता है, लेकिन जबरन या लालच देकर धर्म बदलवाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कानून का विरोध करने को कहा

डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से धर्मांतरण कानून का विरोध करने को कहा है। वहीं दूसरी ओर डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट कर बीएलओ की मौत पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जयपुर में बीएलओ मुकेश जांगिड़ की आत्महत्या और सवाई माधोपुर में हरीओम बैरवा की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। देश के कई राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान 10 से अधिक बीएलओ की मौत बेहद दुखद है। डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का असहनीय दबाव, सस्पेंशन की धमकी और तानाशाही रवैया बीएलओ को प्रताड़ित कर रहा है। मृतक परिवारों के गंभीर आरोपों को सरकार नेचुरल डेथ बताकर टाल रही है।

डोटासरा धर्म-विरोधी ताकतों के साथ

भाजपा के हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी डोटासरा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि डोटासरा धर्म-विरोधी ताकतों के साथ खड़े नजर आ रहे है। तुष्टीकरण की इसी नीति की वजह से कांग्रेस पूरे देश में खत्म होती जा रही है। जो संस्थाएं लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन कराती है, डोटासरा उनका संरक्षण करना चाहते है क्या ? बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों के लिए वकील खड़े करती रही है, पाकिस्तान परस्त गतिविधियों पर चुप्पी साथती रही है। बहुसंख्यक समाज के साथ खड़े होने की बजाय हमेशा तुष्टीकरण करती रही, यही वजह है कि आज पार्टी खत्म होने की कगार पर है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा राजस्थान में बढ़ती अपराध दर और कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है। बेदम के बयान पर खाचरियावास ने तंज कसा कि उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना चाहिए अच्छे काम के लिए नहीं, बल्कि अपराध की अनदेखी कर सबसे ज्यादा राजनीतिक बयान देने के लिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery