Friday, September, 26,2025

75% अभ्यर्थी की योग्यता ज्यादा बीटेक, MBA युवा भी देंगे परीक्षा

जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार से कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। यह परीक्षा 21 सितंबर तक चलेगी और इसे राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा माना जा रहा है। इस बार करीब 24.75 लाख अभ्यर्थी 53,749 पदों के लिए परीक्षा देंगे। इस भर्ती परीक्षा से लग रहा है कि देश का युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कोई भी मौका छोड़ने को तैयार नहीं है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार, लगभग 75 प्रतिशत अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो 10वीं से ऊपर की डिग्री रखते हैं। इनमें बीटेक, एमबीए, एमएससी, बीकॉम, बीबीए जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त युवा शामिल हैं। साथ ही आरएएस, पटवारी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले भी इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

तीन स्तरीय जांच के बाद मिलेगा प्रवेश

इस परीक्षा में तीन स्तरीय जांच व्यवस्था लागू की गई है। बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग के साथ प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफर और 'उडन दस्ते' तैनात रहेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा प्रश्न पत्र साथ नहीं ले जा सकेंगे, केवल ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा के दौरान कड़े सुरक्षा उपायों के कारण किसी भी प्रकार की नकल या गड़बड़ी संभव नहीं होगी।

'मुन्ना भाई' की भूमिका पर सख्त नजर

परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए बोर्ड ने गहन जांच शुरू कर दी है। इस बार आवेदन की जांच AI आधारित सिस्टम से की जा रही है, जिससे यह भी पता चला कि 1700 से ज्यादा उम्मीदवारों ने कई फॉर्म भरे हैं। परीक्षा पूरी तरह कड़ी निगरानी में आयोजित की जाएगी, जिसमें श्री-लेयर चेकिंग सिस्टम लागू होगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पूरी परीक्षा प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की जाएगी। साथ ही, परीक्षा हॉल में छात्रों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।

रेलवे ने चलाई 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज की अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री सफर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी 21 सितंबर तक 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल रेल सेवाएं शुरू की हैं। ये ट्रेनें बांदीकुई-जयपुर, श्रीगंगानगर-जयपुर, हिसार-जयपुर, अजमेर-जयपुर, बाड़मेर-जोधपुर, उदयपुर-अजमेर सहित कई प्रमुख रूट्स पर चलेंगी। जोधपुर-जयपुर मार्ग पर परीक्षा स्पेशल ट्रेन तीन ट्रिप्स के साथ संचालित होगी।

परीक्षा से पहले ध्यान देने योग्य बातें

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। प्रदेश के 38 जिलों में 1300 केंद्रों पर दो शिफ्ट में सुबह 10 से 12 बजे और शाम 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। अभ्यर्थी जींस पहनकर नहीं आ सकते, महिलाओं को सलवार सूट, साड़ी या आस्तीन वाला कुर्ता पहनना अनिवार्य है। साथ ही, ज्वेलरी भी पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके अलावा मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर आना मना है। केवल नीली स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन इस्तेमाल कर सकते हैं। ई-प्रवेश पत्र और फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लाना जरूरी है। परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, 2 घंटे का समय मिलेगा और गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery