Sunday, April, 06,2025

किसी भी राज्य के विकास के लिए निवेश का होना अत्यंत जरूरी

जयपुर: राजस्थान की अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर वर्ष 2024-25 में 12.02% रहने की संभावना है, जो भारत की 7.2% वृद्धि दर से अधिक है। यह राज्य की आर्थिक मजबूती और उज्जवल भविष्य का संकेत देता है। राजस्थान में पर्यटन, खनन, लॉजिस्टिक्स और सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। यह विचार राजस्थान सरकार के उद्योग व वाणिज्य, युवा मामले व खेल, कौशल, उद्यमिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार के.के. विश्नोई ने सीआईआई राजस्थान के वार्षिक सत्र में व्यक्त किए। उन्होंने '2030 तक राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना' विषय पर चर्चा करते हुए 'विकसित भारत @2047' विजन की सराहना की। उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने निवेश नियमों में जरूरत, वैधता और आनुपातिकता जैसे मूल सिद्धांतों पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। पर्यटन की भूमिका पर पर्यटन सचिव रवि जैन ने कहा कि यह क्षेत्र राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सीआईआई नॉर्दर्न रीजन चेयरमैन और जेके सीमेंट लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक व सीईओ माधव सिंघानिया ने निवेश को राज्य के विकास के लिए अहम बताया। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ और वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल, सीआईआई पैनल ऑन एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी और वाटर के संयोजक सुकेत सिंघल ने अपना विजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रीको लिमिटेड की प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णकार, सीआईआई राजस्थान के वरिष्ठ निदेशक नितिन गुप्ता और सीआईआई नॉर्दर्न रीजन क्षेत्रीय निदेशक प्रशांत एएन भी उपस्थित रहे।

संजय ने अध्यक्ष और रजनीश ने उपाध्यक्ष का पदभार संभाला

संजय अग्रवाल को 2025-26 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) राजस्थान के अध्यक्ष और रजनीश भंडारी को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक संस्थापक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने मेरिट रैंक धारक चार्टर्ड अकाउंटेंट और पहली पीढ़ी के उद्यमी होने के नाते 1996 में एयू फाइनेंसर की नींव रखी। 2017 में उन्होंने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना कर व्यापक परिवर्तनकारी कदम उठाया। अग्रवाल बैंकिंग पायनियर होने के अलावा बेहतरीन क्रिकेटर रहे। उन्होंने 1990 में राजस्थान की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं रजनीश भंडारी न्यूरोइक्विलिब्रियम डायग्नोस्टिक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। वह आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उपक्रमों की स्थापना की है, जिसमें दूरसंचार इन्फ्रा सेवा, इंजीनियरिंग सामग्री और चिकित्सा प्रौद्योगिकियां शामिल हैं। उनके पास 7 अमेरिकी पेटेंट और 13 भारतीय पेटेंट हैं। वह भारत की सबसे बड़ी पेन निर्माता कंपनी फ्लेयर पेन्स लिमिटेड में स्वतंत्र निदेशक भी हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery