Monday, December, 15,2025

मातृभूमि का कर्ज चुकाने आगे आएं प्रवासी राजस्थानी: CM

जयपुर: 'जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी' मातृभूमि के प्रति इसी गहरी भावनात्मक कृतज्ञता के साथ बुधवार को जयपुर प्रवासी राजस्थानियों के वैश्विक महाकुंभका केंद्र बन गया। जेईसीसी में आयोजित पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 का भव्य शुभारंभराज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हुआ। दुनिया के विभिन्न देशों और भारत के अलग-अलग राज्यों में रह रहे हजारों प्रवासी राजस्थानियों ने इस आयोजन में सामूहिक रूप से मातृभूमि का आभार व्यक्त किया और निवेश व विकास में भागीदारी का संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों का स्वागत करते हुए इस आयोजन को 'संस्कृति, परंपरा और वैश्विक पहचान का संगम' बताया। उन्होंने घोषणा की कि राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर खोले जाएंगे, जिनमें 9 विदेशों में और 5 भारत के अन्य राज्यों में स्थापित किए जाएंगे। यह कदम प्रवासी समुदाय को मजबूत नेटवर्क, निवेश मार्गदर्शन और राजस्थान के साथ निरंतर जुड़ाव प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट में हुए 35 लाख करोड़ के समझौतों में से 8 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं अब धरातल पर उतर चुकी हैं। इस अवसर पर 1 लाख करोड़ के नए निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग भी की गई। इस मौके पर उन्होंने प्रवासी राजस्थानी नीति-2025 और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी विभाग की भी शुरुआत की। प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 ने यह संदेश स्पष्ट किया कि जब राजस्थान के बेटे बेटियां दुनिया भर से लौटकर अपनी मातृभूमि के विकास में हाथ बंटाते हैं, तो रेत के धोरों में भी विकास की गंगा बह उठती है। यह आयोजन राजस्थान को वैश्विक मंच पर नई पहचान देने वाला साबित हुआ है।

राजस्थान अब सूखा नहीं, हरा-भरा विकास क्षेत्रः बागडेः राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने उ‌द्घाटन संबोधन में राजस्थान की बदलती तस्वीर का उल्लेख करते हुए कहा कि 'राजस्थान अब सूखा प्रदेश नहीं रहा, यह हरा-भरा, अवसरों और संभावनाओं से भरा राज्य बन चुका है।' उन्होंने प्रवासियों से सीधा आह्वान किया कि वे अपनी धरती के विकास में सहयोग दें और यहां निवेश बढ़ाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रवासियों को राज्य में मानव संसाधन, भूमि और सभी सुविधाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी।

नौ प्रवासियों को मिला 'प्रवासी राजस्थानी सम्मान'

टाटा पावर के सीईओ प्रवीर सिन्हा ने कहा कि राजस्थान स्वच्छ ऊर्जा का सोना पैदा करने वाला प्रदेश बनने की कगार पर है। इस अवसर पर 9 प्रवासी विभूतियों अनिल अग्रवाल, कुमार मंगलम बिड़ला, अजय पीरामल, विनीत मित्तल, माधव सिंघानिया आदि 'को 'प्रवासी राजस्थानी सम्मान' प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 'कमिटमेंट इन एक्शन' कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण भी हुआ।

पीएम मोदी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि राजस्थान निवेश, इनोवेशन, स्वच्छ ऊर्जा और टेक्नोलॉजी के एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने इस प्रगति में प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका को मजबूत करने के लिए राजस्थान सरकार की सराहना की और प्रवासी भारतीयों से भारत और राजस्थान के विकास में अपने कौशल और वैश्विक अनुभव का योगदान जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा और सहयोग के अवसर बढ़ते रहेगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery