Monday, December, 15,2025

जुटेंगे प्रवासी, 1 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव की ग्राउंडब्रेकिंग

जयपुर: राजस्थान बुधवार को एक ऐतिहासिक आयोजन का केंद्र बनने जा रहा है। 'प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025' का आयोजन 10 दिसंबर को जयपुर स्थित जेईसीसी सभागार में होगा, जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बसे प्रवासी राजस्थानी एक मंच पर जुटेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य प्रवासी समुदाय और राज्य के बीच भावनात्मक व व्यावसायिक संबंधों को मजबूत करना, निवेश के नए अवसरों को बढ़ावा देना और राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर और अधिक सशक्त बनाना है। उद्घाटन सत्र में कई शीर्ष हस्तियां शामिल होंगी।

कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहेंगे। समारोह की शुरुआत 'प्रगति पथ' प्रदर्शनी के शुभारंभ से होगी, जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ स्वागत संबोधन देंगे। उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल और टाटा पावर के सीईओ व एमडी प्रवीर सिन्हा भी उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। सम्मेलन में राज्य और प्रवासी समुदाय के रिश्तों पर आधारित एक भावनात्मक फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। इस अवसर पर 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडब्रेकिंग की जाएगी। इन निवेश प्रस्तावों के साथ राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बाद धरातल पर उतर चुकी परियोजनाओं का कुल आंकड़ा 8 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। इसी दौरान 'कमिटमेंट इन एक्शन' कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा।

'प्रवासी राजस्थानी सम्मान' से करेंगे सम्मानित

देश-विदेश में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को 'प्रवासी राजस्थानी सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। सत्र का समापन मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के उद्बोधन से होगा। कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण 'ओपन हाउस सत्र' होगा, जिसमे प्रवासी राजस्थानी राज्य के विकास में अपनी भूमिका और सुझाव साझा करेंगे। इसके अलावा सात सेक्टोरल सत्र 'रिन्यूएबल एनर्जी, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, जल संसाधन और माइनिंग' में भविष्य की संभावनाओं, चुनौतियों और तकनीकी नवाचार पर चर्चा की जाएगी। आयोजन का समापन राजस्थान की झलक पेश करने वाली भव्य सांस्कृतिक संध्या से होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery