Monday, April, 07,2025

पीएम आज देंगे 'हर घर खुशहाली' की सौगात

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर राजस्थान को एक साथ कई सौगात देंगे। मोदी ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 46,400 करोड़ रुपए से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें प्रदेश की बहुप्रतीक्षित योजना 'पार्वती- कालीसिंध चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' भी शामिल है, जिसका पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे।

जयपुर के दादिया गांव में पीएम की सभा होगी। मोदी 11 हजार करोड़ से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 35,400 करोड़ रुपए से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें केंद्र सरकार की 9 और राज्य सरकार की 6 परियोजनाएं हैं। पीएम मोदी अपने भाषण में परियोजना की डीपीआर का भी खुलासा कर सकते हैं। सीएम भजनलाल ने सोमवार को सभास्थल पर पहुंच कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और दिशा-निर्देश दिए। 

 

ये रहेंगे मंच पर मौजूद
पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम भजनलाल, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, सीआर पाटिल, केंद्रीय राज्य मंत्री तुलसी राम सिलावट और भागीरथ चौधरी रहेंगे। राज्य सरकार के मंत्रियों को भी मंच पर जगह मिलेगी।

 

यह रहेगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट और 12:10 बजे सांगानेर के दादिया गांव में 'हर घर खुशहाली' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना PKC-ERCP का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश को मिलेगी यह सौगातें
कार्यक्रम में जिन परियोजनाओं का उ‌द्घाटन किया जाएगा उनमें नोनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली से जुड़ी परियोजनाएं, रेलवे के भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर मेड़ता रोड-डेगाना- रतनगढ़ खंड का विद्युतीकरण और दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट (एनएच-148एन) (एसएच- 37ए के जंक्शन तक मेज नदी पर प्रमुख पुल) परियोजना का 12 वां पैकेज शामिल है।

पीएम 9,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य और चंबल नदी पर नहर के माध्यम से नोनेरा बैराज से बीसलपुर बांथ और ईसरदा बांध तक पानी स्थानांतरित करने की प्रणाली की आधारशिला रखेंगे। वहीं मोदी सरकारी कार्यालय भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने, पूगल (बीकानेर) में 2 हजार मेगावाट के एक सौर पार्क और 1 हजार मेगावाट के दो चरणों के सौर पार्कों के विकास, सैपऊ से भरतपुर-डीग-कुम्हेर-नगर-कामां सड़क का भी शिलान्यास करेंगे

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery