Friday, September, 26,2025

सेवा पखवाड़ा शुरू, स्वच्छता का दिया संदेश

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस बुधवार को प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत कर सेवा, समर्पण और समानसेवा की। प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों के साथ मिलकर चाय बनाई आमजन को पिलाई और झाड़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदान रातौड़ ने राजधानी जयपुर में हवामहल के चाहर स्वच्छता अभियान बलाकर सफाई की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

राठौड़ ने कार्यकर्तालों संग चाय बनाकर लोगों को पिलाई और जलेबी भी खिलाई। इसके बाद उन्होंने अंबेडकर सर्किल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ राठौड़ ने जवाहर करला केंद्र में आयोजित नमो प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया।

सेवा पखवाड़े के तहत मोकर रोड स्थित रामेश्वर गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में राठौड़ ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन की भागीदारी से आयेजित इन कार्यक्रमों ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को जनसरोकार और सेवा का पर्व बना दिया।

हवामहल विधानसभा क्षेत्र हुए सेवा कार्यक्रम

हवामहल विधानसभा क्षेत्र में विविध सेवा कार्यक्रम हुए। इन कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य के नेतृत्व में हवामहल क्षेत्र व आमेर रोड से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। सीतारामपुरी व जयसिंहपुरा खीर में एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण किया। वहीं, गणगौरी बाजार स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता और मिठाई वितरण किया गया। पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में मरीजों व परिजनों को फल वितरित किए गए।

दिव्य शक्ति यज्ञ का आयोजन हुआ

विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में सिविल लाइंस क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा शुरू हुआ। सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर प्रागण में श्रीमद‌जगगुरु दिवाकर द्वाप्राचार्य अवधेशदास महाराज के सानिध्य में दिव्य शक्ति या आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता और अद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। यज्ञ के दौरान स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प लिया गया और प्रधानमंत्री की दीचाँयु तथा देश की समृद्धि की प्रार्थना की गई। इस दौरान भाजपा के विभिन महलों ने स्वच्छता अभियान, केक कटिंग, नमो विचार गोली और गो सेवा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया रक्तदान

विद्याधर नगर में आयोजित रक्तदान और चिकित्सा शिविर में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्वय रक्तदान कर सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सेवा भावना से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है और आमजन व कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान विन्या। दीया कुमारी ने कहा कि सेवा पखवाड़े में स्वच्छता, मेडिकल कैम्प और सामाजिक जागरुकता गतिविधियां आयोजित करनी चाहिए और निस्वार्थ भाव से काम करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान जरूरी है।

सेवा पखवाड़े में किया श्रमदान

जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और महापौर कुसुम यादव ने हवामहल के सामने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विधायक बालमुकुंदाचार्य, निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। महापौर यादव ने बताया कि अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, रैली, बाल सभा, वार्डों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

स्वच्छता अभियान चलाया

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने सेवा पखवाड़ा के तहत वार्ड 93 में स्वच्छता अभियान चलाया, सेटेलाइट हॉस्पिटल में मरीजों को फलों का वितरण किया, साथ ही वार्ड 95 में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया।

युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जयपुर जिला कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के पहले दिन इस शिविर में 273 से अधिक युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, चंद्रमनोहर बटवाड़ा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सुकन्या समृद्धि योजनाः बेटियों के खाते खुलवाए

भाजपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कोटा में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के खाते खुलवाए, रक्तदान शिविर व फल वितरण कार्यक्रमों में भाग लिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery