Sunday, April, 06,2025

हाड़ौती के विकास में हम सभी को बनना होगा सहभागी: ओम बिरला

जयपुर: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को बूंदी जिले के करवर में पूर्व विधायक प्रभुलाल करमोलिया की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने 6.92 करोड़ रुपए की लागत से 95 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस मौके पर. बिरला ने स्व. करसोलिया के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज और देश की सेवा में समर्पित कर दिया। वे गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों के लिए संघर्ष और जनसेवा का पर्याय थे। उनका जीवन दर्शाता है कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी छोटे गांव से क्यों न हो, अपनी मेहनत और ईमानदारी से नेतृत्व की ऊंचाइ‌यों तक पहुंच सकता है। बिरला ने कहा कि पूर्व विधायक प्रभुलाल करसोलिया ने राजनीति को जनकल्याण का माध्यम बनाया। वे सदैव जनता के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे। करमोलिया ने संसाधनों की कमी के बावजूद जनता की सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य माना और अपने अंतिम समय तक इसी संकल्प के साथ कार्य करते रहे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सीएम शर्मा की मुलाकात

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मंगलवार को जयपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान राज्य में विकास योजनाओं, संसदीय कार्यों और केंद्र-राज्य समन्वय को लेकर विचार-विमर्श हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और राजस्थान के विकास में केंद्र सरकार के सहयोग पर भी चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया और राजस्थान की प्रगति में उनके मार्गदर्शन की सराहना की।

बिरला ने कोटखावदा में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल का किया लोकार्पण

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चाकसू विधानसभा क्षेत्र के कोटखावदा में भामाशाह नंदकिशोर एवं शशि प्रभा तोदी द्वारा निर्मित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह की संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुलभता सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बुनियादी संरचना के विकास एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे राजस्थान के युवा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बेरवा, कैबिनेट मंत्री हीरालाल नागर, क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निम्बाराम, चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, भाजपा जयपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे।

स्व. राठौड़ को अर्पित की श्रद्धांजलि

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के निजी आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पिता स्व. कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ओम बिरला ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ का राष्ट्र और समाज के प्रति योगदान अविस्मरणीय रहेगा। इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद्र बैरवा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery