Thursday, April, 10,2025

आप जैसा बनना चाहते हैं वैसी प्रेरणा कहीं से भी मिल जाती है

जयपुर : अगर आप किसी को देखते हैं और वैसा ही बनना चाहते हैं तो कहीं न कहीं से मोटिवेशन मिल ही जाता है। शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है। बॉक्सिंग को मैंने नहीं बॉक्सिंग ने मुझे चुना, जिससे मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। यह कहना है ओलम्पियन बॉक्सर विजेन्द्र सिंह का। उन्होंने अपने सफर से छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कैसे एक छोटे से गांव से निकलकर ओलंपिक तक पहुंचे। जयपुर से उनका खास लगाव है, क्योंकि 2004-05 में उन्होंने जयपुर रेलवे में टिकट कलेक्टर की पहली नौकरी की थी,इसके बाद एक विजन देखा और उसे साकार किया।

जयपुर से ही करेंगे शुरुआत
विजेन्द्र ने यह भी कहा कि मैं बॉक्सिंग सेटअप की शुरुआत भी जयपुर से ही करुंगा। विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में असफलताएं आती हैं, लेकिन मेहनत और समर्पण से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। हर दिन एक नया अवसर होता है इसलिए हार न मानें और पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। नो टू सोच के साथ हर काम को करने की चाहत रखें। वे शनिवार को स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) के पच्चीसवें वार्षिकोत्सव प्रवाह 2025 अतुल्य भारत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित कर रहे ​थे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लुभाया
कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थानी लोक गीत केसरिया बालम आवो नी...से हुई जिसने माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में समारोह मेें तीन दिवसीय इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स फेस्ट आवेग-2025 का शुभारंभ किया गया। फेस्ट के पहले दिन में बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, रस्साकशी, कबड्डी, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और फुटबॉल सहित कई खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई। स्टूडेंट्स में खेल का जोश और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला।

40 से अधिक कॉलेजों के छात्र हुए शामिल
इस प्रतियोगिता में राज्य के 40 से अधिक कॉलेजों के छात्र शामिल हुए। स्पोर्ट्स फेस्ट का संचालन संयोजक अजीत सिहाग के साथ महेंद्र कुमार बेनीवाल, चंदन कुमार और अमृता भंडारी ने किया। इस अवसर पर प्रेम लोछब (आईआरएसईई अधिकारी),कॉलेज के चेयरमैन सूरजाराम मील, वाइस चेयरमैन अनिल बाफना, डायरेक्टर जयपाल मील, डायरेक्टर अकादमिक प्रो. एस.एल. सुराना, रजिस्ट्रार रचना मील और डीन प्रो. आर.के. जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery