Monday, April, 07,2025

राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के विकास को गति देगी परियोजना

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर में पार्वती कालसिंध-चंबल- इंआरसीपी परियोजना का शिलान्यास किया। भननलाल सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर कार्यक्रम में पहली बार राजस्थान-मध्य प्रदेश को परियोजना के समझौते को भी सार्वजनिक किया गया। मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना पर समझौता हुआ, जो चंबल नदी और उसकी सहायक नदियों, जिसमें पार्वती, कालीसिंध, कुनी, बनाम, रुपारेल, गंभीरी और मेज नदियां शामिल हैं, उन्हें आपस में जोड़ेंगी।

पार्वती-कालीसिंध चंबल परियोजना के लाभ पर मोदी ने कहा कि यह राजस्थान के 21 जिलों को सिंचाई और पीने का पानी उपलब्ध कराएगी और राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के विकास को गति देगी। पीएम बोले कि इसरदा लिंक परियोजना की आधारशिला रखी गई और ताजेवाला से शेखावाटी तक पानी लाने के लिए भी समझौता हुआ, जिससे हरियाणा और राजस्थान दोनों को लाभ होगा। जल्द ही राजस्थान के शत-प्रतिशत घरों में नल का पानी उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, केंद्रीय कृषि, कृषक कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, डिप्टी स्ीएम दीया कुमरी, डॉ. प्रेम चंद बैरया, जल संसाधन मंत्री सुरेश स्सिंग रावत, मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, मांसद मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सहित राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

 

राजस्थान में नहीं रहेगी पानी की कमी
मोदी ने कहा कि राजस्थान को अब पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा और विकास के लिए पर्याप्त पानी होगा। कार्यक्रम में परियोजना के एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ ही, केन्द्र और राज्य सरकार की 11,041 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण, 35,234 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और 58,546 करोड रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की निविदा प्रक्रिया का काम भी प्रारम्भ हुआ।

प्रधानमंत्री ने परियोजना के प्रथम चरण में पेयजल के लिए कूल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्वती नदी पर गहलपुर बैराज और नवनेरा बाथ में संग्रहित जल के उपयोग के लिए नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा (एनजीबीआई) लिंया परियोजना के तीन पैकेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन पैकेज में 9416.70 करोड़ रुपए की लागत से नवनेरा बैराज से मलवा बांध होते हुए बीसलपुर व ईसरदा बांथ तक जरूरत के अनुसार जल प्रत्यावर्तन के लिए नहर तंत्र, पम्पिंग स्टेशन और पाइपलाइन का निर्माण कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत कालीसिथ नदी पर 1069 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नवनेरा बैराज का लोकार्पण भी किया।

 

21 जिलों के सवा तीन करोड़ लोगों को लाभ
संशोधित पार्वती कालीसिंध चंबल (एकीकृत ईआरसीपी) परियोजना पूरी होने पर राजस्थान के 21 जिलों में रहने वाले लगभग सवा तीन करोड़ लोगों की सुलभ पेवअल की उपलब्धता के साथ साथ लगभग ढाई लाख हेक्टयर नए क्षेत्र में सिंधाई तथा लगभग डेढ़ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी की व्यवस्था हो सकेगी। लाभान्वित जिलों में झालावाड, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, हीग, अलवर, सौरतल तिजारा, कोटपूतली बहरोह, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, यूटु, अजमेर, व्थावर और केकड़ी शामिल है।

 

परियोजना की डीपीआर तैयार
इस परियोजना के लिए केन्द्र सरकार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मधा 28 जनवरी, 2024 को एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस परियोजना के लिए दोनों राज्यों की समेकित डीपीआर बनाने का काम केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) की और से किया जा रहा है। एनडब्ल्यूडीए के निर्देशन में राजस्थान भाग की डीपीआर वेपकोस द्वारा तैयार कर ली गई है। संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना को राष्ट्रीय नदी जोहो परियोजना के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा।

 

जोधपुर शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति
जोधपुर रिंग रोड से जयपुर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और शहर को अनावश्यक जाम से मुक्ति मिलेगी। जीधपुर आने वाले पर्यटक, व्यापारी और कारोबारियों को भी इससे फायदा होगा।

 

ट्रांसपोर्ट सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
प्रदेश को मिली अन्य सौगातों में दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फीला एक्सप्रेसवे पूरी तरह प्रारंभ होने पर दिल्ली, वडोदरा और मुंबई जैसे चड़े औद्योगिक केंद्रों को राजस्थान से जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस वे देश के सर्वश्रेष्ठ एक्सप्रेस-वे में से एक होगा। मैज नदी पर बड़ा पुल बनने से सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा और टोंक जिली को लाभ मिलेगा। जयपुर और रणथम्भौर तक पर्यटकों का पहुंचना आसान होगा। किसानों की बही मंडियों और बड़े बाजारों तक पहुंच आररानी होगी।

 

मुंद्रा बंदरगाहों तक सीधा संपर्क
जामनगर-अमृतसर इकोनॉमिक कॉरिडॉर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे के माध्यम से राजस्थान को मां वैष्णो देवी मंदिर से जओड़ेगा। दूसरी तरफ उत्तरी भारत के उद्योगों को कांइला और मुद्रा बदरगाहों से सीधा संपर्क मिलेगा। इसका फायदा राजस्थान में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को मिलेगा और यहां बड़े-बड़े वेयरहाउस बनेंगे।

 

निर्वाध बिजली आपूर्ति
पावरग्रिड के सोलर एनर्जी जोन से बिजली निकासी के लिए प्रसारण तंत्र सुहड़ीकरण, स्मार्ट विद्युत ट्रांसमिशन नेटवर्क और असेट मैनेजमेन्ट सिस्टम के कार्यों से प्रदेश में आमजन को सुचारू और निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी। इसी तरह, भीलड़ी समदड़ी लूनी जोधपुर-मेहता रोह-हेगाना-सानगढ़ रेलमार्ग के विद्युतीकरण से यात्रियों की गलब्य स्थल पर शीघ्र पहुंचने में आसानी होगी।

 

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
• 9416 करोड़ की लागत से कूल नदी पर रामगढ़ वैराज, पार्वती नदी पर महलपुर बैराज एवं चम्बल नदी पर जलसेतु सहित नवनेना बैराज से बीसलपुर बांध तथा ईसस्दा बांध में जल अपवर्तन तंत्र निर्माणा
• 676 करोड़ रुपए की लागत से धौलपुर से भरतपुर-द्रीग- कुम्हेर-नगर-कामां और पहाड़ी तक पेयजल ट्रांसमिशन एवं चंबल धौलपुर भरतपुर रेट्रोफिटिंग का कार्य।
• 2,522 करोड़ की लागत से सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर संयत्रों की स्थापना।
• 1,200 करोड़ रुपए की लागत से पूगल (बीकानेर) में RVUNL के 2000 मेगावाट सोलर पार्क का विकास
• 590 करोड़ रुपए की लागत से एक हजार मेगावॉट पूगल सोलर पार्क फेज प्रथम।
• 588 करोड़ रुपए की लागत से एक हजार मेगावॉट पूगल सोलर पार्क फेज द्वितीया
• 1382 करोड़ रुपए की लागत से भहला 3 और बीकानेर 3 कॉम्पलेक्स के इन्टरकनेक्शन के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए प्रसारण तंत्र का सहदीकरण।
• 13028 करोड़ रुपए की लागत से पावरग्रिड के राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी जोन से बिजली निकासी के लिए प्रसारण तंत्र हेतु विभिन्न फेज के 5 कार्य।
• 5922 करोड़ रुपए की लागत से लुनी-समदडी-भीलडी रेलमार्ग, अजमेर चंदेरिस्या (चित्तौडगढ़) रेलमार्ग एवं जयपुर सवाई माधोपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण का कार्य।

 

इन परियोजनाओं का लोकार्पण
• 1069 करोड़ रुपए की लागत से कालीसिंध नदी पर निर्मित नवनेरा बैराज। 
• 764 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट विद्युत ट्रांसमिशन नेटवर्क एवं असेट मैनेजमेन्ट सिस्टम का कार्यान्वयन
• 5,039 करोड़ रुपए की लागत से पावरग्रिद्र के सोलर एनर्जी जोन से बिजली निकासी के लिए प्रसारण तंत्र सुदृढ़ीकरण के फेज- 2 के 3 कार्य।
• 1420 करोड़ रुपए की लागत से 8 लेन दिल्ली वडोदरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसव के मेज नदी एसएच-37 ए जंक्शन (पैकेज 12) खण्ड का लोकार्पण।
• 1308 करोड़ रुपए की लागत से 4-लेन जोधपुर रिंग रोद्र डांगियावास-जाजीवाल (पैकेज-1) खण्ड का लोकार्पण।
• 839 करोड़ रुपए की लागत से 6-लेन अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडॉर देवगढ़-राजस्थान/गुजरात सीमा (पैकेज 8) खण्ड का लोकार्पण।
• 602 करोड़ रुपए की लागत से भीलही समदड़ी लूनी जोधपुर मेड़ता रोड डेगाना रतनगढ़ रेलमार्ग के विद्युतीकरण कार्य।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery