Tuesday, August, 12,2025

रामगढ़ बांध में आज ड्रोन और AI से बरसेंगे बार्दल

जयपुर: प्रदेश में बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक होने के कारण तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आगामी कुछ दिन बारिश नहीं होने और बादलों की आवाजाही का फायदा उठाते हुए मंगलवार को पहली बार रामगढ़ बांध में कृत्रिम बारिश कराई जाएगी। इस ऐतिहासिक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा करेंगे। अमेरिका और बेंगलुरु की कंपनी जेन एक्स एआई कृषि विभाग के साथ मिलकर 60 क्लाउड सोडिंग टेस्ट ड्राइव करेगी। यह पहला मौका है जब भारत में प्रिसीजन-बेस्ड तकनीक से छोटे क्षेत्र में ड्रोन और एआई के जरिए कृत्रिम बारिश होगी। विधायक महेंद्र पाल मीणा ने स्थानीय लोगों से दोपहर 12 बजे बांध पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने की अपील की है।

तापमान चार डिग्री से अधिक बढ़ाः वारिश नहीं होने के कारण सोमवार को तापमान में उछाल दर्ज किया गया। जयपुर में तापमान 4.3 डिग्री बढ़कर 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 39 डिग्री, बीकानेर में 38.4, चूरू में 38.2, जैसलमेर में 37.8 और फलोदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें श्रीगंगानगर में 29.6, नागौर में 29.1 और जयपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

दो महीने तक चलेगी मुहिम

कृत्रिम बारिश के लिए सिल्वर आयोडाइड और सोडियम क्लोराइड जैसे रसायनों को ड्रोन के माध्यम से बादलों में छोड़ा जाएगा, जो नमी को आकर्षित कर बारिश में बदलेंगे। यह प्रयोग दो महीने तक चलेगा, जिसमें डेटा संग्रह कर सरकार के साथ साझा किया जाएगा। पहले यह प्रयोग 31 जुलाई को प्रस्तावित था, लेकिन मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। केंद्र और राज्य सरकार, मौसम विभाग, जिला प्रशासन और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन से मंजूरी मिलने के बाद अब इसे शुरू किया जाएगा।

15 अगस्त से फिर शुरू होगा बारिश का दौर

सोमवार को प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान करौली में 25 मिमी, अलवर के कठूमर में 10 मिमी, बांसवाड़ा के दानपुर में 1 मिमी, झालावाड़ के बकानी में 7 मिमी, कोटपूतली में 3 मिमी और विराटनगर में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ रेखा सामान्य से उत्तर की ओर अमृतसर-चंडीगढ़ से गुजर रही है और पश्चिमी हवाओं का प्रभाव है। अगले 3-4 दिन बारिश में कमी रहेगी, लेकिन 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से 15 अगस्त से पूर्वी और 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में बारिश बढ़ेगी। कोटा और उदयपुर संभाग में 16 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery