Monday, April, 07,2025

120 बंगाली कारीगर जुटे सजावट में, 360 कैमरों की रहेगी नजर

सीकर: देशभर में प्रसिद्ध खाटू श्याम जी का फाल्गुन मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है। इसमें देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। वहीं, मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन और मंदिर कमेटी के पदाधिकारी चिकित्सा, परिवहन, यातायात, रोशनी, सड़क, पेयजल और सफाई जैसी व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं।

मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और मंदिर कमेटी के पदाधिकारी कमान संभाले हुए हैं। मेले के दौरान सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। रींगस से खाटूश्यामजी मार्ग और खाटू नगरी को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके लिए 360 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अलोदा तिराहा, मंढा रोड और रींगस रोड पर भी कैमरे लगाए गए हैं।

सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए चार दिशाओं में बड़े विद्युतीकृत गेट स्थापित किए गए हैं। बाबा श्याम के निज मंदिर का श्रृंगार बेहद भव्य और आकर्षक होगा। मंदिर को सजाने के लिए 120 बंगाली कारीगर खाटूश्यामजी पहुंचे हैं। वे अपने बेहतरीन शिल्प-कौशल से मंदिर को दिव्य रूप देने में जुटे हैं। इधर, रोडवेज और रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है। करीब 250 रोडवेज बसें मेले में चलाई जाएंगी। वहीं, विभिन्न ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं।

संभागीय आयुक्त और ADG-IG ने लिया जायजा

खाटूश्यामजी मेले की अब तक की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम, डीआईजी जयपुर रेंज अजयपाल लांबा, आईजीपी कानून व्यवस्था अनिल टांक व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल खाटूश्यामजी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडा मोड़, हनुमानपुरा रोड, 52 बीघा पार्किंग, चारण मेला मैदान, लखदातार मैदान, मेला ग्राउंड व श्याम मंदिर सहित सम्पूर्ण मेला मार्ग का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव व दांतारामगढ़ मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने मेले की तमाम व्यवस्थाओं के बारे में उच्च अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी गजेन्द्र सिंह जोधा, एडीएम नीमकाथाना भागीरथ शाख, रींगस उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता, दांतारामगढ़ तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, श्री श्याम मंदिर कमेटी से प्रताप सिंह चौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान, ईओ देवेन्द्र कुमार जिंदल, थानाधिकारी पवन चौबे सहित मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery