Thursday, January, 29,2026

JDA की नई SOP से सेक्टर सड़कों के निर्माण को मिलेगी गति

जयपुर: जेडीसी सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में शहर के सुनियोजित विकास एवं प्रस्तावित सेक्टर सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को जेडीए में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जेडीसी ने अधिकारियों को नई एसओपी के तहत सेक्टर सड़कों का निर्माण चरणबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से करने के निर्देश दिए। एसओपी के अनुसार पीटी सर्वे 15 दिनों में जोन उपायुक्तों द्वारा किया जाएगा। काबिज काश्तकारों को नोटिस जारी किए जाएंगे। फेजवार शिविर आयोजित कर आरक्षण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा सरकारी भूमि को चिह्नित कर योजना बनाई जाएगी। योजना सृजित होने के बाद अभियांत्रिकी शाखा द्वारा मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि खातीपुरा रेलवे स्टेशन से द्रव्यवती नदी, दांतली आरओबी से रिंग रोड, शिवदासपुरा से बाड़ा पदमपुरा सहित अन्य मार्गों के लिए 100 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। इसके अतिरिक्त कालवाड़ रोड, बैनाड़ रोड, नारायण विहार, मोहनपुरा बालाजी सहित अन्य क्षेत्रों में 50 करोड़ रुपए के तथा मोती डूंगरी रोड, विद्याधर नगर, नाहरगढ़ रोड आदि प्रमुख मार्गों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लगभग 500 करोड़ रुपए के कार्य भी प्रगति पर हैं। जेडीसी ने सभी जोन उपायुक्तों, अभियंताओं एवं आयोजन शाखा को आपसी समन्वय के साथ इन परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

AI से आमजन को मिलेगी त्वरित और बेहतर सुविधा

जेडीए अब अपनी सेवाओं को और अधिक स्मार्ट और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने जा रहा है। जेडीए आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने प्राधिकरण के सूचना प्रौद्योगिकी कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का व्यापक उपयोग सुनिश्चित किया जाए। जेडीसी ने कहा कि सभी सेवाओं से संबंधित डाटा का गहन विश्लेषण किया जाएगा, ताकि कार्यप्रणाली की कमियों को दूर किया जा सके और सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इस पहल का उद्देश्य आमजन को त्वरित और सरल सेवाएं उपलब्ध कराना है। AI तकनीक के उपयोग से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि प्रकरणों का निस्तारण भी समयबद्ध होगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery