Thursday, January, 29,2026

जेडीए में डिजिटल युग शुरू ई-जन सुनवाई सिस्टम लागू

जयपुर: जेडीए ने नागरिकों की शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। बुधवार से जेडीए में ई-जन सुनवाई प्रणाली की शुरुआत हो गई है, जो राजस्थान में किसी सरकारी एजेंसी द्वारा पहली बार लागू की गई डिजिटल पहल है।

इस नवाचार के तहत अब आमजन घर बैठे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में भाग ले सकेंगे। जेडीए आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद इस आईटी नवाचार की घोषणा की थी, जिसे बुधवार से प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया। पूर्व में नागरिकों को शिकायत निवारण के लिए बार-बार जेडीए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती थी। इस नई व्यवस्था से इन समस्याओं का समाधान होगा। सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य आमजन की परेशानियां कम करना, प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना और अधिकारियों की जवाबदेही तय करना है।

पहले दिन कई प्रकरणों का निस्तारण

प्रणाली की शुरुआत के पहले दिन जोन-5, जोन-9 और प्रवर्तन शाखा में कई मामलों की ई-जन सुनवाई की गई। जोन-5 में कुल 7 प्रकरणों की सुनवाई हुई। इनमें एक आवेदक की भूखंड संख्या में भिन्नता के कारण बैंक लोन में आ रही समस्या पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने दो दिनों में निस्तारण का आश्वासन दिया। जोन-9 में 3 प्रकरणों की सुनवाई हुई और सभी में शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया गया। प्रवर्तन शाखा में अतिक्रमण से संबंधित एक शिकायत पर सुनवाई हुई। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने समयबद्ध कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया, जिस पर प्रार्थी ने पूर्ण संतुष्टि जताई और जेडीए की इस पहल की सराहना की।

जेडीसी महाजन ने की ऑनलाइन मॉनिटरिंग

सुनवाई के दौरान जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने चिंतन सभागार से पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की। उनके साथ भरतपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. प्रिया बलराम शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त प्रतिभा पारीक, आईटी सलाहकार आर. के. शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह मॉनिटरिंग सुनिश्चित करती है कि प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण हो।

अब ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे शिकायत

ई-जन सुनवाई के तहत नागरिक जेडीए के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत या समस्या दर्ज करा सकेंगे। शिकायत दर्ज होने के बाद उसे संबंधित जोन या प्रकोष्ठ को भेजा जाएगा। आवश्यक कार्रवाई के पश्चात प्रार्थी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई होगी। इसमें एक और प्रार्थी और दूसरी ओर जोन उपायुक्त या प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित रहेंगे। पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की जाएगी और निस्तारण की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा।

आज भी होगी सुनवाई

जेडीए ने गुरुवार के लिए भी ई-जन सुनवाई का कार्यक्रम जारी किया है। सुबह 11 से 12 बजे जोन-9, 12 से 1 बजे जोन-7, दोपहर 2 से 3 बजे मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, 3 से 4 बजे निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम, 4 से 5 बजे जोन-8 और 5 से 6 बजे जोन-11 की सुनवाई होगी। यह पहल जेडीए को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी और नागरिकों व प्रशासन दोनों के लिए समय एवं संसाधनों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करेगी। सिद्धार्थ महाजन की इस पहल से जयपुर के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery