Thursday, January, 29,2026

जेडीए ने शहर के विकास के लिए मंजूर किए 65 करोड़ रुपए

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति और पीडब्ल्यूसी की बैठकों में गुरुवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित इन बैठकों में निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच के लिए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन को अनिवार्य करने सहित सड़क, ड्रेनेज और सौंदर्याकरण से जुड़े करीब 65 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। जेडीए के निर्माण कार्यों की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अब थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन किया जाएगा।

इस संबंध में कार्यकारी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया। जेडीसी ने बताया कि बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विचार-विमर्श कर अनुमोदन प्रदान किया गया। शहर के नवीन मास्टर प्लान से संबंधित कार्य जीआईएस आधारित मास्टर डवलपमेंट प्लान-2047 को खुली निविदा के माध्यम से कराने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही विभिन्न अनुबंधों में थर्ड पार्टी निरीक्षण को निर्धारित चरणों में अनिवार्य रूप से शामिल करने का निर्णय लिया गया। आवासीय योजना एकता नगर-ए के शेष भूखंडों के नियमितीकरण का भी निर्णय किया गया।

30 मीटर सड़कों का अलाइनमेंट बदला

धानक्या रेलवे स्टेशन के उत्तर में प्रस्तावित 30 मीटर चौड़ी जेडीपी सड़क के अलाइनमेंट में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। आमेर तहसील के ग्राम पीलवा में जेडीए द्वारा अनुमोदित निजी खातेदारी की फार्म हाउस योजना लंदन स्ट्रीट से गुजर रही जोनल विकास योजना-13 की प्रस्तावित 30 मीटर चौड़ी सड़क का अलाइनमेंट निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। आमेर और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के जोन-12 में सेक्टर सड़कों और मिसिंग लिंक सड़कों के सीमांकन एवं निर्माण कार्यों के लिए टेंडर स्वीकृत किए गए।

ड्रेनेज व सौंदर्याकरण के लिए 65 करोड़ मंजूर

जेडीए के मंथन सभागार में गुरुवार को जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूसी की बैठक हुई। बैठक में सड़क, ड्रेनेज निर्माण और जंक्शन सौंदर्याकरण से जुड़े कार्यों के लिए 65 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। सबसे अधिक बजट पीआरएन साउथ जोन को मिला, जहां विभिन्न कार्यों के लिए 27.45 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। इसके बाद जोन-12 को 22.94 करोड़ रुपए जारी किए गए। जेडीसी ने बताया कि जोन-8 में मंगलम आनंदा एवं सचिवालय विहार में ड्रेनेज निर्माण के लिए 3.02 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसी तरह जोन-2 में जनपथ, श्याम नगर से गुर्जर की थड़ी (वाया न्यू सांगानेर रोड) वार्ड संख्या 50 एवं 53 में पीएचईडी द्वारा डाली गई पाइप लाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण और रोड कट निर्माण के लिए 3.22 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

PRN साउथ को बजट, क्षतिग्रस्त सड़कों का होगा नवीनीकरण

पीडब्ल्यूसी की बैठक में जोन पीआरएन साउथ में न्यू सांगानेर रोड से इस्कॉन रोड तक 200 फीट सर्विस सेक्टर रोड के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण के लिए 4.88 करोड़ रुपए, सेक्टर एच एवं जी ब्लॉक की विभिन्न सेक्टर सड़कों के लिए 11.85 करोड़ रुपए तथा सेक्टर आई ब्लॉक की सड़कों के लिए 10.72 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह जोन-12 में वीर हनुमानजी मंदिर सामोद, चौमूं में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 9.14 करोड़ रुपए, भांकरोटा (एस-7 ई) में पीएचईडी द्वारा डाली गई पाइप लाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों एवं रोड कट के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 6.49 करोड़ रुपए तथा ढाणी भुताली (एस-6 जी) में क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 7.31 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery