Thursday, April, 10,2025

जयपुर की सफाई व्यवस्था की असली परीक्षा आज से

जयपुर: गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था की असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए सोमवार को केंद्र सरकार की निरीक्षण टीम जयपुर आएगी। इसके बाद नगर निगम जयपुर हेरिटेज और नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए किए गए प्रयासों का मूल्यांकन किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस सर्वेक्षण में सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, नागरिक सहभागिता और नवाचार जैसे कई पहलुओं पर निगरानी की जाएगी। इसको लेकर पिछले कई हफ्तों से शहर में अभियान तेजी से चल रहा है। लोगों की अनदेखी के कारण आज तक पूरा शहर साफ नहीं दिख रहा है। अब देखना यह होगा कि जयपुर इस बार स्वच्छता रैंकिंग में कितना ऊपर पहुंच पाता है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए जारी नई टूलकिट के अनुसार, जयपुर का मूल्यांकन अब 12,500 अंकों पर किया जाएगा, जो पहले 9,500 अंक थे। हालांकि, सफाई में नंबर वन की दौड़ पूरी कैसे होगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे निगम गीला-सूखा कचरा भी अलग से एकत्रित कर पा रहे हैं या नहीं। वहीं, सर्वेक्षण में जनता का फीडबैक भी अहम होगा। यदि जनता वर्तमान हालात को देखकर सकारात्मक फीडबैक देती है तो ही स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बन पाना संभव होगा।

जनसंख्या के आधार पर मूल्यांकन

इस वर्ष पहली बार शहरों को जनसंख्या के आधार पर पांच श्रेणियों में वर्गीकृत किया है जिनमें वेरी स्मॉल, स्मॉल, मीडियम, बिग और मिलियन प्लस यानी दस लाख से अधिक आबादी वाले श्रेणी के शहर इस श्रेणी में शामिल होंगे, जिनका मूल्यांकन किया जाएगा।

सुपर स्वच्छ लीग की शुरुआत

स्वच्छ सुपर लीग में 12 शहरों ने स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पिछले 3 वर्षों में 2021-2023 में कम से कम 2 वर्षों के दौरान शीर्ष 3 स्थानों पर रहने वाले शहरों को इनमें जगह दी गई है। प्रत्येक जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 3 रैंकिंग वाले शहर अगले वर्षों के लिए लीग में शामिल हो जाएंगे।

अवकाश के दिन भी फील्ड में उतरे अधिकारी

जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने रविवार को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी। आयुक्त अरुण हसीजा खुद सफाई व्यवस्था का जायजा लेने फील्ड में उतरे। वहीं जोन उपायुक्त और वार्ड प्रभारियों ने भी अपने-अपने इलाकों का निरीक्षण किया। रविवार सुबह 8 बजे से ही निगम अधिकारी और स्वच्छता कर्मी फील्ड में सक्रिय नजर आए। हर जोन में कर्मचारियों की हाजिरी ली गई। और सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। आयुक्त अरुण हसीजा ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खुद फील्ड में रहकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कर्मचारियों की उपस्थिति की हाजिरीगाह में जांच की गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery