Thursday, January, 29,2026

बुजुर्ग से 49 लाख ऐंठे, एपीओ RPS पटेल गिरफ्तार

जयपुर: महेश नगर थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात एपीओ चल रहे आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल को बुजुर्ग से 49 लाख रुपए ऐंठने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने खुद की बहाली के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को रिश्वत देने के नाम पर बुजुर्ग से पैसे लिए थे। रुपए वापस मांगने पर पीड़ित के खिलाफ धोखाधड़ी की एसओजी में फर्जी एफआईआर दर्ज दिखाकर व्हाट्सएप पर भेज दी और जेल भेजने की धमकी दी। पटेल दो साल पहले एससीआरबी से निलंबित हो गए थे। पीड़ित से लंबे समय से जान-पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने निलंबन हटवाने के लिए एक करोड़ रुपए की जरूरत बताई।

पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में आरटीजीएस के जरिए 24 लाख रुपए ट्रांसफर किए। आरोपी ने रुपए अपनी साली के खाते में भी डलवाए। इसके अलावा पीड़ित ने 25 लाख रुपए नकद दिए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने इनकार कर दिया और एसओजी का डर दिखाया। रुपए उधार लेते समय बहाली के बाद वापस लौटाने का वादा किया था, लेकिन रुपए नहीं लौटाए। उल्टा रुपए मांगने पर एसओजी में धोखाधड़ी की फर्जी रिपोर्ट बनाकर पीड़ित को केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकियां दी। हालांकि यह मामला परिवादी और पटेल के बीच क्रेसर मशीन लगाने के नाम पर रुपयों के लेन-देन का बताया जा रहा है। डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि आरपीएस रितेश पटेल निवासी केसर चौराहा, मुहाना मंडी रोड को गिरफ्तार किया गया है। रुपए के लेन-देन, बैंक ट्रांजेक्शन और धमकी से जुड़े सभी सबूतों के आधार पर पटेल के जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। इस संबंध में महेश नगर थाने में पीड़ित की ओर से अक्टूबर 2025 में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

पत्नी के मजिस्ट्रेट होने की धमकी दी

आरोपी ने पत्नी के मजिस्ट्रेट होने के प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए धमकाया। पीड़ित के घर पर पुलिसकर्मी भेजे। फर्जी एफआईआर की कॉपी व्हाट्सएप पर भेजकर दबाव बनाया गया। पीड़ित के नौकर को भी फोन कर धमकाया गया कि रुपए मांगे तो मालिक को जेल भिजवा दिया जाएगा।

अवैध बजरी ट्रैक्टर छुड़वाने के प्रयास में हुए थे एपीओ

करीब एक वर्ष पहले भीलवाड़ा जिले के गंगापुर सीआई द्वारा अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर पकड़ने के बाद उन्हें छुड़वाने थाने पहुंचे डीएसपी गंगापुर रितेश पटेल को पीएचक्यू ने एपीओ कर दिया था। डिप्टी के थाने पहुंचने और ट्रैक्टर छुड़वाने के प्रयासों से मामले ने तूल पकड़ लिया। तब से पटेल एपीओ चल रहे थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery