Thursday, January, 29,2026

युवा राष्ट्र के कर्णधार, भविष्य की सबसे बड़ी उम्मीदः CM

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वामी विवेकानंद के आदशों के अनुरूप एक भारत-श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहे हैं। इसी विजन से प्रदेश के युवा रूबरू होंगे, जब वे नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सहभागिता करेंगे।

सीएम बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रदेश के युवा प्रतिभागियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र के कर्णधार हैं और भविष्य की सबसे बड़ी उम्मीद भी। युवाओं के विश्वास, जिज्ञासा और ऊर्जा से ही नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने प्रतिभागी युवाओं को प्रदेश का बांड एंबेसडर बताते हुए विश्वास जताया कि वे महोत्सव में राजस्थान का परचम फहराएंगे।

मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के उद्घोष 'उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' का उल्लेख करते हुए कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व नेतृत्व की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार युवा कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी तक प्रदेश, संभाग और जिला स्तर पर युवा एवं खेल महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें जिला स्तर पर 1 हजार, संभाग स्तर पर 1500 और राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए तक के पुरस्कार दिए जा रहे हैं। साथ ही, राजस्थान युवा आइकॉन पुरस्कार एक लाख रुपए की नकद राशि के साथ प्रदान किया जा रहा है।

राज्यपाल-मुख्यमंत्री आज राजस्थान के युवा दल को दिखाएंगे हरी झंडी

राजस्थान से 100 चुनिंदा युवा प्रतिभागी 9 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' में हिस्सा लेंगे। 'माय भारत' के राज्य निदेशक कृष्ण लाल ने बताया कि 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' राष्ट्रीय युवा महोत्सव का दूसरा पुनर्कल्पित स्वरूप है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं के विचारों को राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण के साथ जोड़ना है। राजस्थान के युवा दल 8 जनवरी को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगा। सेंड ऑफ सेरेमनी में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा युवाओ से संवाद करेंगे और हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना करेंगे।

युवा महोत्सव का औपचारिक उ‌द्घाटन 10 जनवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की उपस्थिति में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वे चयनित प्रस्तुतियों का अवलोकन करेंगे और शीर्ष निबंधों के विशेष संकलन का विमोचन करेंगे। उनका संबोधन युवाओं को 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प के लिए प्रेरित करेगा। चार दिनों के दौरान युवाओं को पुलेला गोपीचंद, लिएंडर पेस, हरमनप्रीत कौर, श्रीधर वेम्बू और इसरो के गगनयात्रियों के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और प्रशांत बालकृष्णन नायर जैसी हस्तियों से संवाद करने का अवसर मिलेगा।

'नो योर आर्मी' प्रदर्शनी का आज CM करेंगे उद्घाटन

भारतीय सेना की स्वर्णिम जीतों के साक्षी रहे आधुनिक युद्धक अस्त्र-शस्त्रों की चार दिवसीय 'नो योर आर्मी' प्रदर्शनी गुरुवार से जयपुर के भवानी निकेतन कैंपस में शुरू होगी। 78 वें सेना दिवस से पूर्व सप्त शक्ति कमांड की और से आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आम नागरिकों को भारतीय सेना की आधुनिक क्षमताओं से परिचित कराना और युवाओं को सेवा, अनुशासन व राष्ट्रीय दायित्व के मूल्यों से प्रेरित करना है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे तथा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद रहेंगे। वे सेना के जवानों, एनसीसी कैडेट्स से संवाद भी करेंगे।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में युवा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ

खेल राज्य मंत्री के. के. विश्नोई ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में कहा कि भारत युवाओं का देश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से तेजी से आगे बढ़ रहा है। युवाओं को अपनी क्षमताओं से राज्य व देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और शीघ्र जर्मनी को पीछे छोड़ेगा। शासन सचिव नीरज के पवन ने फिट राजस्थान व युवा नीति की चर्चा की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery