Monday, April, 07,2025

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया दावा, मंत्री और विधायकों ने फ्री जमीनों के लिए बना ली फर्जी कंपनियां

जयपुर: भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल पर हमला बोलते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गुरुवार को पीसीसी मुख्यालय पर सरकार पर जमकर आरोप लगाए। डोटासरा ने सरकार की उपलब्धियों और कार्यों को लेकर खुले मंच पर बहस करने की चुनौती दी है।

डोटासरा ने राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू को फर्जी बताते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान के नाम पर मंत्रियों ने सैर सपाटे कर लिए। हर कोई सोलर प्लांट लगाने के लिए सस्ती या फ्री में जमीन मांग रहा है। इससे राजस्थान के राजकोष में एक रुपए का फायदा नहीं होगा। डोटासरा ने आरोप लगाया कि कई भाजपा नेताओं ने ही जमीन लेने के लिए कंपनियों का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। हम यह धांधली नहीं होने देंगे। डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की पर्ची निकालने के बाद से आज की तारीख तक सीएम प्रशासनिक पकड़ नहीं बना पाए हैं।

सरकार चलाने की अनुभवहीनता की गहरी चोट शासन-प्रशासन पर लगी है। डोटासरा ने सरकार की विफलताएं बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था छिनभिन है। बजरी माफिया, खनन माफियागिरी में भाजपा के विधायक और, मंत्री शामिल हो गए। अवैध बजरी खनन के लिए सड़कें स्वीकृत की गई। डोटासरा ने इस दौरान विभाग वार सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए बुकलेट जारी की। वहीं कांग्रेस ने सरकार की विफलताओं को लेकर शॉर्ट फिल्म भी जारी की


समीक्षा के नाम पर भाजपा सरकार ने अटकाए काम
डोटासरा ने कहा कि सरकार बनने के बाद भाजपा ने पूर्ववर्ती सरकार के समय के 800 कार्यों की समीक्षा की, लेकिन आज तक परिणाम नहीं आया। जिन कार्यों की स्वीकृति निकली हुई थी और देवर हो चुके थे, वह काम आज तक होल्ड पर हैं। इस दौरान डोटासरा ने जिलों पर फैसला नहीं करने, पेपर लीक पर कार्रवाई, आरपीएससी पुनर्गठन, बिजली फ्यूल चार्ज बढ़ाने, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद करने, अपराथ बढ़ने, फ्री इलाज नहीं मिलने जैसे मुद्दों को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया।

 

100 दिन की कार्ययोजना का क्या हुआ: टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही 100 दिन की कार्य योजना बनाई थी, उसका क्या हुआ? पूर्व सरकार के कार्यों की समीक्षा के लिए बनाई गई समितियों में से एक समिति की भी रिपोर्ट एक साल बीतने के बाद भी नहीं आई है। सरकार जनता की अब तक पानी बिजली नहीं दे पाई। सस्कार किसानों को खाद नहीं दे पाई। पिछले दिनों हुए किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री नहीं आए।

किसान सम्मान निधि और गेहूं की एमएसपी नहीं बढ़ाई। जो वादे किए थे एक भी वादे पर खरा नहीं उतरे। जूली ने कहा कि सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन तक नहीं दे पा रही है। बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं दे पा रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता एक साल से बंद है

 

एनएसयूआई ने किया विरोध-प्रदर्शन
गृहमंत्री अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला फूंक केंद्र सरकार से उनके इस्तीफा की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से बाहर निकल जवाहरलाल नेहरू मार्ग को जाम करने की कोशिश की।

जिन्हें सादिड़ते हुए पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। एनएसयू‌भाई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार गृहमंत्री से इस्तीफा नहीं लेती है या गृहमंत्री माफी नहीं मांगते हैं, तो एनएसयूनाई कार्यकर्ता प्रदेशभर में गृहमंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 

यूथ कांग्रेस 21 दिसंबर को करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव
देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और नशे के कारोबार के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से 'नौकरी दो, नशा नहीं" अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 21 दिसंबर को यूथ कांग्रेस की ओर से जयपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि किसानों का मुद्दा एमएसपी व जयपुर में जहरीली गैस से घायल हुए छात्र-छात्राओं के प्रति सरकार की उदासीनता, सरकार के साल के कार्यकाल में महिलाओं के साथ 12000 हजार से ज्यादा बलात्कार के मामले, चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर आंदोलन करेंगे जिसमें यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब भी शामिल होंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery