Thursday, January, 29,2026

गुलाबी सुबह में JLF का आगाज, दिनभर 'इठलाए शब्द'

जयपुर: जयपुर बुधवार शाम रामबाग पैलेस स्थित द बॉटनिस्ट में आयोजित वेलकम डिनर और कल्वरल ईव के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के 19वें संस्करण को प्रस्तावना का साक्षी बना। विश्व भर में 'धरती का सबसे महान साहित्यिक आयोजन कहे जाने वाले महोत्सव की शुरुआत महल में हुई. जहां साहित्य, संगीत, विरासत और आतिथ्य का संगम देखने को मिला।

उत्सव को सह-निर्देशक नमिता गोखले और विलियम डेलरिम्पल, टीमवर्क आर्म प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय, एरिया डायरेक्टर-ऑपरेशंस (आईएचसीएल) व रामबाग पैलेस के जनरल मैनेजर अशोक एस. राठौर व विजित सिंह विशिष्टगण में शामिल रहे, जिन्होंने संबोधित किया। द बॉटनिस्ट में पोलो-धीम पर आधारित सजावट और भोजन अनुभव ने सभी को सराहना बटोरी, वहीं संध्या विचारों, सौहार्द और संस्कृति के उत्सव के रूप में आगे बढ़ी। डॉ. जगदीश चंद्र ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और अशोक राठौड़, संजय के. रॉय व विजित सिंह सहित अन्य व्यक्तित्वों के साथ अभिवादन का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर एलीट मिस राजस्थान-2026 की फाइनलिस्ट पारुल झेड़, देबस्मिता चौधरी, इशमीत कौर, भसीन और ज्योति सोनी को उपस्थिति भी रही और मुख्य भेंटर सुपर मॉडल और अभिनेत्री आकांक्षा भल्ला पहुंचीं। पाक-कला टीम ने राजस्थानी स्वादों और वैश्विक व्यंजनों का संगम प्रस्तुत किया, जिसने रामबाग पैलेस की शाही अनुभूति को और निखारा।

जेएलएफ वैश्विक सांस्कृतिक परिघटना बना

संजय के, राय ने फेस्ट की जर्नी पर विचार रखते हुए कहा कि जेएलएफ छोटे से आयोजन से विकसित होकर वैश्चिक सांस्कृतिक परिघटना बन गया है, जबकि यह मुक्त अभिव्यक्ति और संवाद की अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। नमिता गोखले और विलियम डेलरिम्मल ने उत्सव की जिज्ञासा, समावेशिता और विमर्श की स्थायी भावना को रेखांकित किया। अतिधियों का स्वागत करते हुए अशोक एस. राठौड़ ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2026 के प्रतिष्ठित स्वागत रात्रिभोज की मेजबानी करना हमारे लिए सम्मान की बात है। सांस्कृतिक आकर्षण, मेहफिल ब्रॉडकास्टः एन इवनिंग ऑफ टाइमलेस गजल्स एंड मॉडर्न होराइजन्स में आशीष जकरायह और अदिति राज की प्रस्तुतियां शामिल रहीं, जिनकी सुरमयी धुनों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाला वातावरण स्वा। जैसे ही 19वें लिट फेस्ट का पर्दा उठा, रामबाग पैलेस में आयोजित वेलकम ईव वैश्विक प्रतिष्प्ता का प्रतिविव बनकर सामने आई। सच बेधड़क लेकर आया है उ‌द्घाटन समारोह और पहले दिन की विशेष झालकियां।

फर्स्ट इंडिया न्यूज जयपुर म्यूजिक स्टेज में कला, संगीत और संस्कृति को प्रोत्साहन

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के क्लार्क आमेर में शुभारंभ के मौके पर आयोजित फर्स्ट इंडिया न्यूज जयपुर म्यूजिक स्टेज पर शास्त्रीय, लोक और समकालीन ध्वनियों का संगम प्रस्तुत करती सशक्त प्रस्तुतियां देखने को मिली, जिसने शब्दों और संगीत के जेएलएफ के संगम को और सुदृढ़ किया। फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा की दूरदर्शी पहल पर इस वर्ष जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में फर्स्ट इंडिया की और से म्यूजिक स्टेज को स्पॉन्सर किया गया है। यह कदम फर्स्ट इंडिया ग्रुप की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत कला, संगीत और संस्कृति को निरंतर प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के साथ-साथ फर्स्ट इंडिया ग्रुप के समाचार पत्र 'फर्स्ट इंडिया इंग्लिश', 'सच बेधड़क' हिंदी दैनिक और 'फर्स्ट इंडिया ओटीटी प्लस' लगातार रचनात्मक अभिव्यक्तियों और सास्कृतिक गतिविधियों को मंच प्रदान करते आए है। मीडिया के माध्यम से साहित्य, संगीत और लोक कलाओं को जन-जन तक पहुंचाने में फर्स्ट इंडिया ग्रुप की भूमिका उल्लेखनीय रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery