Monday, April, 07,2025

शाही ठाठ-बाट से निकली गणगौर माता की सवारी

जयपुर: शहर में सोमवार को गंगा-जमुनी तहजीब साकार हुई। एक तरफ सुबह ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर नमाजियों ने देश में अमन-चैन की दुआ की, वहीं शाम को सिटी पैलेस से शाही ठाठ-बाठ के साथ 400 किलो चांदी की पालकी में विराजमान होकर गणगौर की सवारी का लवाजमा निकला। त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजपरिवार के सवाई पद्मनाभ सिंह ने गणगौर माता की आरती उतारी। इससे पूर्व सिटी पैलेस स्थित जनानी ड्योढ़ी में दीया कुमारी, गौरवी कुमारी सहित पूर्व राजपरिवार की महिलाओं ने गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर घेवर का भोग लगाया। इसके बाद गणगौर माता का लवाजमा पूरी शानो-शौकत के साथ सिटी पैलेस से रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचकर संपन्न हुआ। वहां से गणगौर माता को सिटी पैलेस ले जाकर विराजमान कराया गया।

पचरंगा निशान लेकर अगुवाई कर रहा था हाथी

गणगौर की सवारी के आगे हाथी पचरंगा निशान लेकर अगुवाई कर रहा था। पालकी के आगे-आगे नृत्य व बैड वाले स्वागत कर रहे थे। इसी के साथ लाल पोशाक में छड़ीदार, मोरछट व चंवर ढुलाते पंखी करते, अडानी लेकर चलते सेवक लवाजमे की शोभा बढ़ा रहे थे। इसके साथ ही बैंड, तोप, सजावट के ऊंट, घोड़े पर बंदूकों के साथ चल रहे सैनिक, घुड़सवार और 20 कलश लेकर चलती सुहागिनें लवाजमे की शोभा बढ़ा रही थीं। इस दौरान पर्यटन विभाग की ओर से गणगौर की सवारी का आनंद उठाने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए हिंद होटल पर बैठने के इंतजाम किए गए थे। लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, कालबेलिया, बहरूपिया, अलगोजा, गैर, चकरी आदि लोक नृत्य प्रस्तुत किए। लोगों ने इनका भरपूर आनंद उठाया।

मोबाइल में सेल्फी लेकर अपने सगे-संबंधियों को भी सवारी दिखाई। गणगौर माता के दर्शन के लिए पहले से ही लोग सड़कों व दुकानों की छतों पर खड़े थे। जैसे ही लाल पोशाक में सोने के आभूषणों से सुसज्जित गणगौर माता की सवारी उनके सामने से गुजरी, लोगों ने आस्था के साथ दर्शन कर हाथ जोड़े। घरों में भी सुहागिनों और नवविवाहिताओं ने ईसर-गणगौर माता का पूजन कर अखंड सुहाग की कामना की। निर्जला व्रत रखा। गणगौर माता को जल से स्नान कराकर दूब, रोली, मौली, हल्दी व काजल सहित अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर घेवर का भोग लगाया। 'गौर गौर गणपति ईसर पूजे पार्वती' सहित गणगौर के अनेक भक्ति गीत गाए। मंगलवार को बूढ़ी गणगौर की सवारी निकलेगी।

ईदगाह में देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ

वहीं, ट्रेट के मौके पर शहा की तगाहों और मसि मैं मुस्लिम अकीदमंदों का हुजूम उमड़ा और उन्होंने देश में अपन- पैन और खुशहाली के लिए खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर हमार की। ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम अकीदतमंद ईद की नमाज के लिए पहुंचे, जहां सौफ काजी राजस्थान खालिद उस्मानी ने सुबह 8.30 बजे हुँद की नमाज अदा कराई। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि नेकी के रास्ते पर चलते हुए एक-दूसरे की मदद करें। छोटे-छोटे रोजगार लगाकर गरीब जनतमंदी को उनमें काम दे ताकि समाज तावक के राम्रो पर चले। नमाज के दौरान हिंदू भाइयों ने नमाजियों पर फूलों की वर्षा की। कुछ नमाजी हाथ पर काली पट्टी बांधकर आए बो उनका मानना था कि जो वक्फ बोर्ड बिल लाया ज रहा है, वह उनके हित में नहीं है। नमाज के बाद सभी एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबास्कबाद दी। बसे में मीठी सेवइया, खीर, छोले, वने, शौरमाल, सखजूर आदि बांजन बनाकर मेहमानों की खातिरदारी की गई। पों में मुबारकबाद का दौर चार-पाच दिनों तक चलेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery