Sunday, October, 05,2025

गांधी और शास्त्री से प्रेरणा लेकर स्वच्छता को बनाएं आदत

जयपुर: महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जयपुर में गुरुवार को राज्य स्तरीय स्वच्छोत्मव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने स्वच्छता को देश की बड़ी जरूरत बताते हुए कहा कि खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान की एक बड़ी उपलब्धि है। राज्यपाल ने कहा कि वे राजस्थान के लगभग सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं और यह देखकर प्रसन्नता होती है कि अब गांव-ढाणी तक शौचालय बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि गांव और शहर में कचरा निस्तारण की भी बेहतर व्यवस्था की जाए, जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। कार्यक्रम में राज्यपाल ने स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग की दो नई पुस्तकों का लोकार्पण किया और उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।

साफ-सफाई सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी

राज्यपाल बागडे ने सभी से अपील की कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने की आदतें, जैसे थूकना, दीवारों पर पान-पीक लगाना और सड़कों पर कचरा फेंकना, छोड़ें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। स्वच्छता के लिए अच्छे संस्कार और आदतें जरूरी हैं। उन्होंने भारत के गौरवशाली इतिहास की बात करते हुए बप्पा रावल का उल्लेख किया, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए विदेशी आक्रमणकारियों को सबक सिखाया।

स्वच्छता अब एक उत्सव बन चुका : झाबर सिंह खर्रा

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि स्वच्छता अब सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक उत्सव बन चुका है। उन्होंने सफाई मित्रों की सराहना करते हुए कहा कि हमें उन्हें सम्मान, सुविधा और सुरक्षा देनी चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत में नगरीय विकास विभाग के सचिव रवि जैन ने राज्य में स्वच्छता सर्वेक्षण और अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी।

स्वच्छ भारत दिवस पर निकायों का हुआ सम्मान, जोबनेर को मिला तीसरा स्थान

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस समारोह में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा रहे। जयपुर ग्रेटर नगर निगम को पहला और जयपुर हेरिटेज नगर निगम को दूसरा पुरस्कार मिला। जोबनेर नगर पालिका को स्वच्छता में श्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जोबनेर पालिका की ओर से अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, जेईएन दिनेश कुमावत और कनिष्ठ अभियंता अपूर्व शर्मा ने सम्मान ग्रहण किया। कार्यक्रम में कई नगर परिषदों और नगर पालिकाओं को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया। साथ ही, 7 पिंक टॉयलेट का ऑनलाइन उ‌द्घाटन और दो स्वच्छता पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery