Tuesday, November, 25,2025

महिला अपराधों की जांच 60 दिन में हो, देरी पर SP जिम्मेदार

जयपुर: पुलिस मुख्यालय में बुधवार को डीजीपी राजीव शर्मा की करीब चार घंटे ऑनलाइन क्राइम समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी रेंज आईजी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, जबकि मुख्यालय से डीजीपी के साथ सभी डीजी और एडीजी मौजूद रहे। बैठक में बीकानेर रेंज की खिंचाई की गई। डीजीपी ने बीकानेर रेंज में गैंगस्टरों के धमकी भरे फोन कॉल्स और प्रो-एक्टिव पुलिसिंग की कमी को लेकर नाराजगी जताई। गुजरात में पकड़े गए आतंकियों के हनुमानगढ़ कनेक्शन पर भी डीजीपी ने सख्त टिप्पणी की और रेंज को प्रदर्शन सुधारने की हिदायत दी। महिलाओं से जुड़े अपराधों के मामलों की जांच को लेकर डीजीपी राजीव शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने सभी एसपी को निर्देश दिए कि महिला दुष्कर्म व हिंसा से जुड़े अनुसंधान 60 दिन में पूरे होने चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो संबंधित एसपी की एसीआर खराब होगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षकों को उनकी एसीआर खराब होने की चेतावनी भी दी गई। डीजीपी शर्मा ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तकनीकों के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने टीम राजस्थान पुलिस को प्रो-एक्टिव रहने और अपराध नियंत्रण में नई तकनीक अपनाने के निर्देश दिए। डीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय अग्रवाल और डीजी स्पेशल ऑपरेशन आनंद श्रीवास्तव ने भी अपराध, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, फायरिंग और लेन ड्राइविंग सहित विभिन्न मामलों में दिशा-निर्देश दिए।

बॉर्डर एरिया में सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने के निर्देश

डीजीपी ने प्रदेश के सार्वजनिक स्थलों और बॉर्डर एरिया में सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने और अभय कमांड सेंटर से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही टूरिस्ट सीजन में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं और सहयोग देने पर भी ध्यान देने को कहा।

पुलिस सम्मेलन में आपराधिक कानून, एआई और सड़क सुरक्षा पर होगी चर्चा

इधर, राजस्थान पुलिस अकादमी में 21 नवंबर से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 2025 में पुलिसिंग को उत्कृष्ट बनाने के लिए चार प्रमुख सत्रों में विस्तृत चर्चा होगी। पहले सत्र में नए आपराधिक कानूनों, विशेषकर संपत्ति से जुड़े अपराधों और जालसाजी के प्रावधानों पर जानकारी दी जाएगी। दूसरे सत्र में एआई, चैटजीपीटी, डीपफेक और एनालिसिस के साथ बढ़ते साइबर अपराध और उसके बचाव उपायों पर ध्यान केंद्रित होगा। तीसरा सत्र महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा पर केंद्रित रहेगा, जिसमें अपराधों की रोकथाम, जांच और त्वरित न्याय के उपायों पर चर्चा होगी। चौथे सत्र में सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर कम करने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery