Saturday, April, 05,2025

उत्कर्ष कोचिंग में गैस की गंध आने से एक दर्जन छात्राएं बेहोश

जयपुर: जयपुर में रिद्धि-सिद्धि तिराहे के नजदीक उत्कर्ष कोचिंग में रविवार शाम गैस की गंध आने से एक दर्जन छात्राएं बेहोश हो गई। घटना के समय कोचिंग में 350 स्टूडेंट क्लास ले रहे थे। तभी स्टूडेंट के खांसी चलने और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इस पर सभी स्टूडेंट कोचिंग से बाहर आ गए। इनमें एक दर्जन स्टूडेंट बाहर आते समय बेहोश हो गए। इससे अफरा-तफरी मच गई। बेहोशी की हालत इनको उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कोचिंग के पास एक बिल्डिंग में पीजी चलती है। इसके किचन में मिर्च का तड़का लगाने से आई गैस को कोचिंग में लगे एसी ने खींच लिया। इससे कई स्टूडेंट बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास की कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थी कोचिंग के बाहर जमा हो गए। इस दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हो गई। पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद पुलिस ने कोचिंग और पीजी परिसर को खाली करा दिया। पीजी में करीब 70 लड़कियां रहती हैं। घटना के बाद जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा अस्पताल में भर्ती स्टूडेंट से मिलने पहुंचीं।

 

मिर्च के तड़के से बेहोश हुए स्टूडेंटः पुलिस
घटना को लेकर महेश नगर थाना प्रभारी कविता शर्मा ने बताया शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना के समय कोचिंग के पास स्थित एक पीजी की किचन में मिर्च का तड़का लगाया गया था। तड़के से उठी गैस क्लास तक पहुंच गई। इससे स्टूडेंट बेहोश हो गए।

 

घटना की कराई जाएगी जांचः मेयर
ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा घटना की जांच कराई जाएगी। कोचिंग परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी मापदंडों को जांचा जाएगा। कोचिंग स्टूडेंट्स की सेफ्टी के हिसाब से पुख्ता इंतजाम हो, यह भी तय किया जाएगा।

 

अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे छात्र
घटना के बाद आसपास की कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र और राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रनेता सोमानी अस्पताल के बाहर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिन छात्रों को पुलिस ने पकड़ा है, उन्हें छोड़ा जाए।

 

गैस लीकेज की घटना चिंताजनक: जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज की वजह से छात्र छात्राओं के बेहोश होने की घटना बेहद चिंताजनक है। यह घटना न केवल छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरनाक है, बल्कि यह हमारे शिक्षा प्रणाली की कमियों को भी उजागर करती है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery