Saturday, April, 05,2025

रीट एग्जाम फरवरी में, 6 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाः दिलावर

जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को अजमेर दौरे पर रहे। इस दौरान दिलावर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की और रीट व बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से होगी।

फरवरी में रीट परीक्षा के आयोजन के चलते बोर्ड परीक्षाएं मार्च में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है। वहीं इस मौके पर प्रैक्टिकल में एग्जामिनर की आवभगत करने को भी मंत्री ने गम्भीर बताया। दिलावर ने अधिकारियों को सलाह दी है कि वो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रतिष्ठा को मैंटेन करें। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की देश में अपनी अलग पहचान और प्रतिष्ठा है।

दिलावर ने कहा कि गत दिनों बिना कॉपी जांचे अंक देने का प्रकरण सामने आया था, ये बहुत गंभीर मामला है। इस तरह के मामले की दुबारा पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। 

 

प्रायोगिक परीक्षा के लिए आए शिक्षकों की आवभगत करना गलत
दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल्स में प्रायोगिक परीक्षा लेने आने वाले शिक्षकों की आवभगत और मेहमान नवाजी पर नाराजगी प्रकट करते हुए इस पर रोक लगाने को कहा। मंत्री ने कहा कि स्कूल में बच्चों से चंदा एकत्रित कर टीचर को खुश किया जाता है,

इस गलत परिपाटी को रोका जाए। जो प्रैक्टिकल परीक्षा होती हैं, इसमें एग्जामिनर की आवभगत होती है, अच्छे होटल में रुकवाया जाता है। ये शायद इसलिए होता होगा कि हमारे स्कूल के बच्चों को अधिक से अधिक अंक देकर जाएं। उन्होंने कहा कि मैं भी उस दौर से गुजरा हूं। मुझे उस समय भी अच्छा नहीं लगता था और आज भी अच्छा नहीं लगता है। इसलिए अधिकारियों से कहा है, जो प्रैक्टिकल बच्चे करते हैं, उनका मूल्यांकन करके ही अंक दें।

 

स्वच्छता मिशन के पैसे का दुरुपयोग किया तो करेंगे व्यक्तिगत वसूली
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि स्वच्छता अभियान का पैसा किसी अन्य कार्यों में लगाया गया तो संबंधित अधिकारी से इसकी वसूली होगी। सरकार पंचायतों को स्वच्छता के लिए पैसा देती है। लेकिन पंचायतें उसका उपयोग सफाई कराने की बजाए निर्माण कार्यों पर करती है। ये प्रावधानों का उल्लंघन है।

 

आज भी खुले में शौच जाते हैं लोग
दिलावर ने कहा कि छोटी से छोटी पंचायत को भी स्वच्छता के लिए कम से हम 7 से 8 लाख रुपए मिल रहे हैं। पिछले वर्षों का आंकड़ा देखें तो स्वच्छ भारत मिशन का पैसा 28% से ज्यादा खर्च नहीं किया गया है। कागजों में तो हम ओडीएफ हो गए, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ अलग ही है। आज भी लोगों को डिब्बा और बोतल लेकर खुले में शौच जाते हुए देखा जा सकता है

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery