Friday, April, 18,2025

केंद्र से कभी भी आ सकती है टीम... और शहर के ये हालात

जयपुर:  केंद्र सरकार की ओर से होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद जयपुर शहर वर्ष 2024 में भी बेहतर अंक हासिल कर पाएगा, शहर के हालात देखकर तो यह कहना मुश्किल होगा। वर्ष 2022 की स्वच्छता सूची में भी जयपुर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, लेकिन साल-2023 में जयपुर की स्थिति बद से बदतर हो गई।

वर्ष 2022 की स्वच्छता रैंकिंग में जयपुर नगर निगम हेरिटेज 26वीं और जयपुर नगर निगम ग्रेटर 33वीं रैंक पर थे, जबकि वर्ष 2023 की रैंकिंग में 171वें और 173वें पायदान पर लुढ़क गए। अब वर्ष 2024 की स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र से टीम 15 फरवरी बाद जयपुर में कभी भी आ सकती है।

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शहर में कचरा संग्रहण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान, रोड साइड प्लांटेशन, कर्मचारियों के कल्याण की योजनाओं, मशीनीकरण से सफाई सहित अनेक पैमानों पर साफ सफाई की जांच करने के बाद जमीनी हकीकत के आधार पर रैंकिंग जारी करेगी, लेकिन जयपुर शहर में गंदगी के हालात देखकर तो ये ही कहना इस बार भी मुश्किल होगा कि शहर स्वच्छता के सभी मापदंडों पर खरा उतरेगा और गत वर्षों के मुकाबले इस बार भी बेहतर रैंकिंग ले पाएगा। शहर के दोनों नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के इलाकों में गंदगी, सूखे पेड़ पौधे, जर्जर दीवारें, टूटी सड़कें अभी भी नजर आ रहे हैं। टीम विजिबल क्लीननेस, एसटीपी, सामुदायिक शौचालय व मूत्रालय, सड़क के दोनों तरफ प्लटिशन, दिन में एक या दो बार साफ सफाई, जन जागरूकता पेंटिंग, मशीन से सफाई और रेंडमली शहरवासियों से बातचीत के आधार पर रैंकिंग तय करेगी। इनके साथ रेजिडेंशियल व कॉमर्शियल इलाकों की स्थिति, कॉलोनियों में पार्क या घूमने के लिए छोड़ी गई जगह, कचरा पात्र और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शल को लेकर जयपुर शहर के अंक तय करेगी। सरकारी स्कूल, टूरिस्ट प्लेसेज, हरियाली कितनी है ये सब बातें भी इन मापदंडों में शामिल रहेंगी। इन सबके कुल 12500 अंक होंगे।

नगर निगम के अफसर जयपुर को स्वच्छता रैंकिंग में निचली पायदान से ऊपर की पायदान पर लाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। रविवार को छुट्टी के दिन भी फील्ड में अपना समय दे रहे हैं। काम में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके शहर में गंदगी दिखाई दे रही है। चारदीवारी के कई इलाकों में सीवर लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है। इसके कारण गली मोहल्लों में सड़कें खुदी पड़ी है। पार्किंग की वजह से शहर दिनभर जाम लगा रहता है। पर्याप्त जगह नहीं मिल पाने की वजह से लोग सड़कों पर ही गाड़ियां पार्क करके चल देते हैं। इसकी वजह से राहगीरों को उन रास्तों से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई इलाकों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। पार्को में पेड़-पौधों की हालत अच्छी नहीं है। पार्कों की दीवारे टूटी-फूटी है। शहर के मुख्य स्पॉट पर मौजूद सार्वजनिक शौचालयों के हाल खराब है। जन सुविधाओं के आस-पास गंदगी का अंबार है। कई जगह नॉन वेज की दुकान वाले बगैर पर्दा लगाए ही अपना काम कर रहे हैं। जगह-जगह आमजन ने अपनी सुविधाओं का हिस्सा बना रखा है। इससे शहर के हाल बेहाल है, वहीं शहर के मुख्य स्पॉट जहां से हजारों की जनसंख्या आती जाती है ऐसे रेल्वे जंक्शन, गांधीनगर रेल्वे स्टेशन, सिंधीकैंप बस स्टेंड, नारायण सिंह सर्किल जैसी प्रमुख जगहों पर गंदगी और अव्यवस्थाओं के अंबार लगे हैं। वहीं पार्क को चूहों ने जगह-जगह से खोद दिया है। गलियों में और प्रमुख पर्यटनों स्थलों से लेकर स्पॉट तक पर सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी शहर अभी भी स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों को लेकर तैयार नहीं है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery