Tuesday, November, 25,2025

बीएलओ आत्महत्या प्रकरण में विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन

जयपुर: बीएलओ मुकेश जांगिड़ की आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान काम के भारी दबाव और अधिकारियों की धमकियों से तंग आकर जयपुर में तैनात बीएलओ मुकेश चंद जांगिड़ ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद कर्मचारी संगठनों ने इसे 'संस्थागत हत्या' करार देते हुए न्याय की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है।

वहीं बिंदायका थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को नए सिरे से शुरू किया है। थानाधिकारी विनोद वर्मा ने बताया कि परिजन शोक में होने के कारण अब तीये की बैठक के बाद उनके औपचारिक बयान लिए जाएंगे। पड़ोसियों और सहकर्मियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि SIR इंचार्ज कब से मुकेश पर दबाव बना रहा था या कोई अन्य कारण था। मुकेश का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर कॉल डिटेल व मैसेज खंगाले जा रहे हैं। सुसाइड नोट को फरिसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जाएगा। गौरतलब है कि मुकेश के सुसाइड नोट में आरोप था कि उनके इंचार्ज सीताराम बुनकर काम को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे और बार-बार निलंबन की धमकी दे रहे थे। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी और महासचिव सीताराम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार SIR को नंबर-वन दिखाने की होड़ में कर्मचारियों पर असहनीय दबाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि अभियान को एक महीने की बजाय दो महीने तक बढ़ाया जा सकता है, लेकिन जानबूझकर बोझ बढ़ाया जा रहा है।

शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च

घटना को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने सोमवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाला। प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि SIR में रोज 200 फॉर्म
भरकर अपलोड करने का असंभव लक्ष्य दिया जा रहा है और न करने पर निलंबन की धमकी मिलती है। महिला बीएलओ को सुरक्षा नहीं दी जा रही, जबकि यह सामाजिक रूप से संवेदनशील कार्य है। महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत राहत नहीं दी गई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग और महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने मुकेश जांगिड़ की मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि प्रशासनिक तानाशाही की 'संस्थागत हत्या' बताया। संगठन ने इसके विरोध में सोमवार को सभी विद्यालयों में शोक सभा आयोजित करने, काली पट्टी/काले वस्त्र धारण करने तथा अमानवीय व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लेने का आह्वान किया है। शिक्षकों से कहा गया है कि आत्महत्या समाधान नहीं है, अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र

शिक्षक संघ (एकीकृत) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर डीएम व एसडीएम द्वारा रैकिंग बढ़ाने के चक्कर में बीएलओ पर बनाए जा रहे अनावश्यक दबाव की शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि अन्य राज्यों की महिला मतदाताओं का पीहर पक्ष का विवरण और फोटो लेना अत्यंत कठिन है, फिर भी निलंबन की धमकियां दी जा रही हैं। संगठन ने अधिकारियों से सम्मानजनक व्यवहार के निर्देश जारी करने की माग की है।

कार्य बहिष्कार शुरू

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने आरोप लगाया है कि एसआईआर कार्यक्रम में BLO व सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत शिक्षको कर्मचारियों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा असहनीय दबाव डाला जा रहा है। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ ने मृतक सहकर्मी मुकेश जांगिड़ को श्रद्धांजलि देकर कार्य का बहिष्कार कर दिया। महासंघ के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि 12-18 घंटे के काम, अव्यवहारिक लक्ष्य और निलंबन की धमकी के कारण कई कर्मचारी अवसादग्रस्त व बीमार हो रहे हैं। महासंघ ने दोषी अधिकारियों का निलंबन और न्यायिक कार्रवाई, मृतक परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery