Thursday, January, 29,2026

आर्मी-डे परेड को लेकर सुरक्षा घेरा सख्त, कई मार्ग किए सील

जयपुर: 78वें सेना दिवस की तैयारियों के तहत जयपुर में भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमांड द्वारा आयोजित 'नो योर आर्मी मेला' पूरे शहर में देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान का जीवंत उत्सव बन गया। मेले ने आम नागरिकों को सेना की ऑपरेशनल क्षमता, तकनीकी उत्कृष्टता और राष्ट्र रक्षा के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता से रूबरू कराया। मेले का सोमवार को समापन हुआ। उधर, 13 और 15 जनवरी को जगतपुरा में होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर जयपुरवासियों में खासा उत्साह है।

सेना की शक्ति और तकनीक का प्रभावशाली प्रदर्शन

'नो योर आर्मी मेला' में भारतीय सेना की ऑपरेशनल क्षमता और तकनीकी उत्कृष्टता का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। आगंतुकों ने यांत्रिक प्लेटफॉर्म, पैदल सेना के हथियार, तोपखाने, हवाई रक्षा प्रणालियां, अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स (UAV), ड्रोन और उन्नत संचार उपकरणों की प्रदर्शनी देखी।

राज्यपाल ने जवानों से किया संवाद

सोमवार को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड सहित अन्य वरिष्ठ सैन्य एवं नागरिक अधिकारी भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने सेना के जवानों और आगंतुकों से संवाद किया तथा भारतीय सेना की राष्ट्र रक्षा में अडिग प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने जयपुरवासियों की उत्साही और निरंतर भागीदारी की भी प्रशंसा की।

सुरक्षा कारणों से 8:30 बजे बंद कर दिया जाएगा प्रवेश

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि दर्शकों को सुबह 8 बजे तक अपने स्थान पर पहुंचना होगा। सुरक्षा कारणों से 8:30 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। प्रवेश के लिए पास और वैध पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, माचिस आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना और सहायता के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, 112 और 7300363636 जारी किए गए हैं। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने की गई है। शौर्य प्रदर्शन के दौरान हरे कृष्ण मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा होते हुए अक्षय पात्र जाने वाला यातायात एनआरआई चौराहा से हल्दीघाटी मार्ग व वीआईटी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश

जयपुर सैन्य क्षेत्र से बाहर पहली बार आयोजित हो रही आर्मी डे परेड के मुख्य कार्यक्रम 13 और 15 जनवरी को होंगे। इसके लिए सेना ने मुख्य मार्गों सहित कई क्षेत्रों को सील किया है। परेड में भारतीय सेना अनुशासन, शौर्य, वीरता और पराक्रम का प्रदर्शन करेगी। परेड में बिना पास प्रवेश नहीं मिलेगा।

कर्नल सोफिया कुरैशी बनीं विद्यार्थियों की प्रेरणा

संस्कृति चिल्ड्रन्स एकेडमी के विद्यार्थियों को भारतीय सेना की वीर अधिकारी और ऑपरेशन सिंदूर की प्रमुख चेहरा रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी से मिलने का अवसर मिला। विद्यार्थियों ने उनसे संवाद कर राष्ट्रसेवा, नेतृत्व और अनुशासन की प्रेरणा ली। इस अवसर पर विद्यालय सचिव आयुष शर्मा ने कर्नल कुरेशी को हस्तनिर्मित बर्ड हाउस भेंट किया, जबकि कक्षा 8 के छात्र शिवम शेखावत ने उनका स्केच भेट किया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने इसे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक क्षण बताया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery