Saturday, April, 05,2025

उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की नारीशक्ति का आज होगा सम्मान

जयपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भजनलाल सरकार ने महिलाओं के लिए इस दिन को विशेष बनाने की पहल की है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार ने रोडवेज और जेसीटीएसएल बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है साथ ही महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों में महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की उपस्थिति में संपन्न होगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण के उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, पुरुषों और एनजीओ को सम्मानित किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा एसएमएस स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों और महिला प्रशिक्षकों के लिए योग शिविर और क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। वहीं, जयपुर पुलिस द्वारा वेस्ट जिले में तैनात 5 महिला अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने महिलाओं को न्याय दिलाने और अपने कर्तव्यों का उत्कृष्ट रूप से निर्वाहन किया है।

एडीसीपी सुलेश चौथरी ने हाल ही में झोटवाड़ा के एक मामले में दुष्कर्म पीड़ित किशोरी का पॉक्सो नियम 4 के तहत रेप ट्रॉमा सिंड्रोम परीक्षण करवाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। एसआई निरमा (सदर थाना) ने 'राजकॉप सिटीजन ऐप' पर मिली शिकायत के आधार पर एक युवती को होटल से सुरक्षित बाहर निकालकर आरोपी को गिरफ्तार किया। झोटवाड़ा थाने में तैनात कांस्टेबल मेनका कुमारी ने बैंक डकैती के दौरान फायरिंग कर भाग रहे बदमाश से भिड़ंत की और जनता की मदद से उसे मौके पर ही पकड़ लिया। साइबर सेल में तैनात मंजू कंवर ने एक साल में 250 से अधिक बैंक खाते फ्रीज करवाए, जिनमें 38 लाख रुपए जमा थे। 20 लाख रुपए पीड़ितों को वापस दिलवाने में सफलता हासिल की। करधनी थाना में तैनात संतोष कुमारी कुख्यात अपराधी हनी सिंह को पकड़ने के लिए लखनऊ तक पुलिस टीम के साथ गई। टीम को सूचना थी कि आरोपी हनी महिला मित्र के साथ छिपा है और उसके पास हथियार है। इसके बावजूद दबिश के दौरान संतोष सबसे पहले फ्लैट में गई।

लोगों के लिए मिसाल बनीं रावतसर की रीना

राजस्थान के छोटे से कस्बे रावतसर में पली-बढ़ी रीना आज हमारे प्रदेश, समाज के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा का स्त्रोत है। भाई बहनों में सबसे बड़ी रीना के पिता का जब देहांत हुआ तो वह उस वक्त सिर्फ दस वर्ष की ही थी। छठी कक्षा में पढ़ रही किसान जगदीश प्रसाद की बेटी को तब समझ नहीं थी, लेकिन रीना ने बहुत हिम्मत के साथ इस दुख की घड़ी का सामना किया। रीना आज श्रीगंगानगर में एडीएम के पद पर कार्यरत हैं। पिता के नहीं होने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी बनने से पहले रीना 4 सस्कारी नौकरियों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। आज रावतसर की बेटी के जज्बे की हर एक व्यक्ति सराहना करता है। रीना का मानना है कि परिवार के सहयोग से ही अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो पाई है। रीना को हाल ही में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली रीना यूनिवर्सिटी में भी टॉपर रहीं थीं।

डॉक्टर से बनीं IAS मंजू ने शराब छुड़वाने के लिए चलाया अभियान

झुंझुनूं की बेटी डॉ. मंजू 2016 में चयनित न केवल आईएएस अधिकारी हैं, बल्कि इससे पहले वह स्त्री रोग विशेषज्ञ भी थी। डॉ. मंजू चौधरी श्रीगंगानगर में कलेक्टर के पद पर कार्यरत है। यहा प्रशासनिक कार्यों के अलावा उन्होंने समाज के उद्धार के लिए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान भी चला रखा है। मंजू की पहली पोस्टिंग आदिवासी क्षेत्र उदयपुर में हुई थी। उन्होंने प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ आदिवासी महिलाओं के कल्याण के लिए कई बेहतरीन कार्य किए हैं। इसी कारण आज भी उन्हें वहां के लोग याद करते हैं। आदिवासी क्षेत्र लसाड़िया में कार्य करने के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन चुनौतियों के बीच आईएएस मंजू ने अधिकारी होने के बावजूद जरूरत पड़ने पर चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी की भूमिका भी बखूबी निभाई। महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष कैलेंडर बनाकर कार्य को सुचारू रूप से संचालित किया गया था। इतना ही नहीं, डॉक्टर मंजू ने आदिवासियों को शराब छुड़वाने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया, जो काफ़ी सराहनीय रहा। समाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिला अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. मंजू चौधरी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery