Saturday, April, 05,2025

राजमंदिर की गोल्डन जुबली पर होगी शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग

जयपुर: सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) अवार्ड-2025 का सिल्वर जुबली इवेंट इस बार पिंक सिटी जयपुर में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन राजस्थान के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। इस भव्य समारोह को और भी खास बनाने के लिए आईफा आयोजकों ने एक अहम फैसला लिया है।

दरअसल, 15 अगस्त 1975 को रमेश सिप्पी की रिलीज हुई फिल्म 'शोले' के 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। ऐसे में आईफा अवार्ड्स के तहत शोले मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग जयपुर के प्रतिष्ठित राजमंदिर में 9 मार्च को सुबह 11 बजे की जाएगी। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ फिल्म के कलाकार भी अपने अनुभव साझा करेंगे।

सबसे खास बात ये भी होगी कि 'राज मंदिर', एक ऐसा थिएटर जो पिछले पांच दशकों से फिल्म प्रेमियों के दिलों में विशेष जगह बना चुका है। उसकी भी गोल्डन जुबली है। ऐसे में दोनों ही इवेंट को यादगार बनाने के लिए ये खास आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि शोले भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर मानी जाती है।

मुख्यमंत्री शर्मा से आईफा आयोजन समिति के सदस्यों ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को आईफा अवाईस आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर आईफा अवाईस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। समिति सदस्यों ने 8 एवं 9 मार्च को राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए अनुरोध किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, शासन सचिव पर्यटन रवि जैन, आईफा अवाईस आयोजन समिति के सदस्य सब्बास जोसेफ, विराफ सरकारी, आन्द्रे टिमिन्स सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर होगा एक सत्र

आईफा की रजत जयंती समारोह के तहत जयपुर में 7 मार्च को एक विशेष कार्यक्रम भी होगा। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित 'द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा' नामक एक खास संवाद सत्र होगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माथुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा एक साथ मंच साझा करेंगी। वहीं आईफा अवाईस की शुरुआत आईफा स्टॉप से होगी। 7 मार्च को जयपुर के प्रतिष्ठित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में बॉलीवुड की पार्टी एंथम क्वीन नेहा कक्कड़ अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से मंच को रोशन करेंगी।

आईफा की पब्लिसिटी के लिए ट्रॉफी डिस्प्ले

पर्यटकों को आकर्षित कर रही आईफा ट्रॉफी की विशाल रेप्लिकाआईफा अवाईस 2025 को लेकर पूरे देश और दुनिया में चर्चा हो रही है। राजस्थान पर्यटन विभाग भी इस ऐतिहासिक इवेंट के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे आमेर फोर्ट, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, जलमहल आदि स्थानों पर आईफा ट्रॉफी की विशाल रेप्लिका रखी गई है, जिससे पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं। आमेर महल के अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि आईफा अवार्ड समारोह के तहत आमेर में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो की ट्रॉफी देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

'शोले' सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, बल्कि एक भावना है: आंद्रे टिमिन्स

आईफा के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स ने कहा कि आईफा 2025 केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि समय के साथ हुई एक यात्रा है। 'शोले' की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजमंदिर में इसकी विशेष स्क्रीनिंग करना, इस सिनेमाई कृति का सम्मान करना है। हम आईफा की सिल्वर जुबली मना रहे हैं और यह सिनेमा के जादू, यादों और किंवदंतियों का उत्सव है। 'शोले' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना और कालातीत कृति है, जिसने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। इस विरासत को सम्मान देने के लिए राजमंदिर से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती।

आईफा की सिल्वर जुबली: सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर होगी

जयपुर में आयोजित आईफा की सिल्वर जुबली इस बार 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर होगी। यह आयोजन बॉलीवुड सितारों के जमावड़े से गुलजार रहेगा। इस बार के आईफा में मशहूर फिल्म कलाकार शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे सितारे शामिल होंगे। शाहरुख ने आईफा के जयपुर में आयोजित होने पर कहा है कि आईफा सिर्फ एक अवार्ड शो नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक खास आयोजन है। जयपुर में इस जादुई शाम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास होगा। कार्तिक आर्यन इस इवेंट को होस्ट करेंगे, जबकि नोरा फतेही अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery