Monday, April, 21,2025

राज्य के तीन आईएएस अफसरों को केंद्र में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

जयपुर: राज्य के तीन आईएएस अफसरों को उनकी योग्यता और प्रतिभा का पुरस्कार मिला है। केंद्र सरकार ने इन्हें ऊंचे पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने के योग्य माना है।

1994 बैच के नरेशपाल गंगवार और रोली सिंह का सेक्रेट्री के लिए तथा 2000 बैच की मंजू राजपाल का एडिशनल सेक्रेट्री के पद के लिए इनपैनलमेंट किया गया है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस संबंध में शनिवार को स्वीकृति आदेश जारी किए हैं। 1992 से 1994 के बैच के कुल 37 आईएएस में से दो नरेशपाल गंगवार और रोली सिंह का सेक्रेट्री के लिए और 1998 से 2000 बैच के कुल 24 आईएएस में से राजस्थान की एकमात्र मंजू राजपाल का एडिशनल सेक्रेट्री के लिए नंबर आया है। नरेशपाल और रोली सिंह केंद्र सरकार में वर्तमान में एडिशनल सेक्रेट्री के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मंजू राजपाल अभी जयपुर में ही प्रिंसिपल सेक्रेट्री और रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग के पद पर काबिज हैं। गौरतलब है कि नरेशपाल दिसंबर 2020 में ज्वाइंट सेक्रेट्री (पर्यावरण एवं वन) के पद पर केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। फिर इसी मंत्रालय में 2022 में उनका एडिशनल सेक्रेट्री के पद पर प्रमोशन हुआ था। वर्तमान में वे इसी पद पर काबिज हैं, जबकि रोली सिंह दिसंबर 2021 में डायरेक्ट ही एडिशनल सेक्रेट्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के पद पर केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गई थीं। इसी पद पर वे अभी काबिज हैं। केंद्र में अभी हमारे तीन आईएएस वी श्रीनिवास, रजत कुमार मिश्रा और तन्मय कुमार सेक्रेट्री की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। माना जा रहा है कि नरेशपाल और रोली सिंह को भी जल्दी ही सचिव पद पर प्रमोशन मिलेगा।

1997 बैच के हमारे राज्य के एक और आईएएस रोहित कुमार भी वर्तमान में केंद्र में एडिशनल सेक्रेट्री (कैबिनेट सचिवालय) हैं। वे भी आगे चलकर सेक्रेट्री प्रमोट हो सकते हैं। मंजू राजपाल का केस कुछ विशेष है। उन्होंने ऊंची छलांग लगाई है। ये वर्ष 2017 में केंद्र सरकार में डायरेक्टर (कैबिनेट सचिवालय) के पद पर प्रतिनियुक्ति पर थीं। इसके बाद राजस्थान लौटकर वे पिछले आठ वर्ष से राजस्थान में ही कार्यरत हैं और जनवरी 2025 में प्रिंसिपल सेक्रेट्री प्रमोट हुई हैं। मंजू राजपाल केंद्र में बीच में कभी ज्वाइंट सेक्रेट्री नहीं बनीं। आठ साल तक केंद्र सरकार से बाहर रहते हुए भी सीधा एडिशनल सेक्रेट्री के लिए उनका इनपैनलमेंट होना बड़ी व खास बात है। निश्चिततः केंद्र में बैठे अफसरों ने मंजू की योग्यता, क्षमता और प्रतिभा को परखा है। इस संबंध में उल्लेखनीय बात यह है कि मंजू राजपाल के ही 2000 बैच के एक मात्र दूसरे आईएएस देवाशीष पृष्टी का इनपैनलमेंट नहीं हो पाया है, जबकि वे तो 5 साल (2019-24) तक ब्रसेल्स में फॉरेन असाइनमेंट करके मई 2024 में ही गृह राज्य लौटे हैं। इससे पहले भी वे 6 साल (2009-2014) तक केंद्र में रह चुके हैं। ऐसे में देवाशीष का इनपैनलमेंट नहीं होना चर्चा का विषय है।

प्रकाश राजपुरोहित भी केंद्र में जाने की तैयारी में

आईएएस प्रकाश राजपुरोहित की भी केंद्र में जाने की तैयारी है। राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। 2010 बैच के प्रकाश केंद्र में डायरेक्टर बनेंगे। केंद्र से कभी भी उनका बुलावा आ सकता है। सितंबर 2024 से अभी तक वे वाणिज्यिक कर आयुक्त के पद पर काबिज हैं। वे बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, अलवर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर में कलेक्टर रह चुके हैं। तीन महीने तक वे आबकारी आयुक्त भी रहे थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery