Tuesday, August, 26,2025

जोगाराम के जिम्मे 14 विभाग, सवाल यह कि वे कितने घंटे करेंगे अब काम !

जयपुर: सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल (डीओपी) का एक बड़ा काम अफसरों को एडिशनल चार्ज सौंपने का हो गया है। पिछले सप्ताह ही तीन आईएएस आरुषि मलिक, इंद्रजीत सिंह और एच. गुईटे का चार्ज दूसरे आईएएस को सौंपा था।

अब रविवार को एक बड़े विभाग का एडिशनल चार्ज फिर दूसरे आईएएस को सौंपा गया है। यदि गिनती की जाए तो अब कुल एडिशनल चार्ज की संख्या 45 हो गई है। रविवार को जो चार्ज दिया है, उसकी कहानी अत्यंत रोचक व अनूठी है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंडस्ट्री आलोक गुप्ता (1996 बैच आईएएस) एक माह की लंबी छुट्टी पर विदेश चले गए हैं। डीओपी ने अब इस विभाग की कमान जोगाराम (2005 बैच आईएएस) को सौंपी है। रोचक व खास बात यह है कि जोगाराम के पास पहले से ही कुल 13 विभागों की जिम्मेदारी है। 'सच बेधड़क' ने 26 जून के अंक में यह जानकारी दी थी।

अब इंडस्ट्री डिपार्टमेंट का भी एडिशनल चार्ज मिलने से उनके कंधों पर कुल 14 विभागों का भारी-भरकम बोझ आ गया है। गौरतलब है कि राज्य के प्रशासनिक इतिहास में संभवतः यह पहला ही उदाहरण है, जब एक आईएएस को 14 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वैसे देखा जाए तो आलोक गुप्ता के पास इंडस्ट्री के अन्तर्गत ही, इससे जुड़े हुए 4 और विभाग थे एमएसएमई, बीआईपी और स्टेट एंटरप्राइजेज व दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, यदि इन्हें भी गिना जाए तो जोगाराम के अकेले के पास अब कुल 17 विभागों की जिम्मेदारी है। सवाल यह है कि जोगाराम अब कुल कितने घंटे काम करेंगे? आईएएस कैडर में दूसरे कई आईएएस अफसर उपलब्ध होने के बावजूद भी डीओपी ने जोगाराम को ही ये बड़ी जिम्मेदारी रविवार को क्यों और सौंप दी। यह बात समझ से परे है।

जानकारों के अनुसार 2006 बैच के आईएएस रोहित गुप्ता वर्तमान में कमिश्नर इंडस्ट्रीज हैं, ऐसे में उन्हें ही आलोक गुप्ता का चार्ज सहज ही सौंपा जा सकता था। उधर, एक और रोचक डेवलपमेंट हुआ है। वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की सीएमडी आरुषि मलिक 18 अगस्त से 20 दिन की छुट्टी पर गई हैं। डीओपी ने उनका एडिशनल चार्ज एसीएस संदीप वर्मा को सौंपा था। अब संदीप वर्मा 22 अगस्त से खुद ही 10 दिन की छुट्टी पर चले गए हैं। डीओपी ने फिलहाल इस मामले में एडिशनल चार्ज का कोई नया आदेश नहीं निकाला है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery