Monday, April, 21,2025

रिलीविंग ऑर्डर जारी नहीं होने से IAS आशीष गुप्ता परेशान

जयपुर: आईएएस आशीष गुप्ता हैरान-परेशान हैं। उन्हें 16 अप्रैल की अंतिम तिथि पर किसी भी सूरत में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपना नया पदभार दिल्ली जाकर ज्वाइन करना है। 2013 बैच के इस युवा आईएएस को केंद्र में उच्च शिक्षा विभाग के तहत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में संयुक्त निदेशक की पोस्टिंग मिली है। इसकी अवधि 4 साल की है।

इस पोस्टिंग का रिलेवेंट ऑर्डर भारत सरकार के कार्मिक विभाग ने 27 मार्च 2025 को जारी कर दिया था। ऑर्डर में बिल्कुल स्पष्ट और साफ-साफ लिख दिया था कि "अधिकारी को डीओपीटी के नियुक्ति आदेश जारी होने की तिथि से 3 सप्ताह के भीतर पदभार ग्रहण करना होगा, ऐसा नहीं होने पर केंद्रीय स्टाफिंग योजना से निष्कासन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।"

तीन सप्ताह की यह अवधि 16 अप्रैल 2025 को पूरी हो रही है। गंभीर और चिंता व परेशानी की बात यह है कि जयपुर में डीओपी ने आशीष गुप्ता का रिलीविंग ऑर्डर अभी तक जारी नहीं किया है और अब 14 अप्रैल तक सरकार में छुट्टियां हैं। या तो डीओपी को छुट्टियों में ऑफिस खोलकर यह जरूरी रिलीविंग ऑर्डर जारी करना होगा या फिर छुट्टियां खत्म होने के बाद 15 अप्रैल को पहले कार्यदिवस में यह काम करना होगा, तभी आशीष गुप्ता भाग-दौड़ कर 16 अप्रैल को दिल्ली में ज्वाइनिंग दे पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बिल्कुल ऐसा ही मामला राज्य के अन्य आईएएस प्रकाश राजपुरोहित का था। डीओपी ने उनका रिलीविंग ऑर्डर भी लास्ट मूवमेंट तक जारी नहीं किया था, तब 'सच बेधड़क' ने इस मुद्दे को उठाया था। नौ अप्रैल के अंक में मामले की गंभीरता बताते हुए खबर छापी था। खबर का असर हुआ और तब डीओपी ने 9 अप्रैल को ऑफिस खुलते ही प्रकाश का रिलीविंग ऑर्डर जारी किया था और तब कहीं जाकर प्रकाश भी अंतिम तिथि को दिल्ली में अपनी ज्वाइनिंग दे पाए थे।

दिल्ली के मूल निवासी आशीष गुप्ता की शादी एम्स दिल्ली में काम करने वाली डॉक्टर से हुई है। आशीष वर्तमान में वित्त विभाग के तहत आईजी स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन के पद पर काबिज हैं।

राजसेवकों को अचल संपत्ति का विवरण 25 तक सब्मिट करने के निर्देश

डीओपी ने छुट्टी के दिन राजसेवकों के लिए 10 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इसमें सभी राजसेवकों को जनवरी 2021 से आज तक तारीख तक अपनी अचल संपत्ति का विवरण राजकाज पोर्टल पर ऑनलाइन 25 अप्रैल 2025 तक भरने के निर्देश दिए गए हैं। यह अंतिम अवसर बताया गया है। अन्यथा प्रमोशन, इंक्रीमेंट और विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं मिलेगी। सूत्रों के अनुसार इस मामले पर सरकार काफी गंभीर है। बताया गया है कि आरएएस का प्रमोशन इससे प्रभावित हो रहा है। रोचक बात यह भी है कि जिन राजसेवकों के संपत्ति विवरण सामने आए हैं, उसने चौंकाया है। कई अधिकारियों के पास अकूत संपत्ति है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery