Thursday, January, 29,2026

सत्य इतिहास पर आधारित पत्रकारिता की आवश्यकताः बागडे

जयपुर: फर्स्ट इंडिया ग्रुप के हिंदी दैनिक 'सच बेधड़क' की चौथी वर्षगांठ बुधवार को सच बेधड़क के संपादकीय कार्यालय में गरिमापूर्ण वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पत्रकारिता को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि मीडिया को इतिहास की सच्ची जानकारी जनता तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के साथ इतिहास के कई बिंदुओं में विकृति आई है, इसलिए मीडिया को प्रमाणिक तथ्यों पर आधारित विशेष कॉलम शुरू कर समाज को सही दिशा दिखानी चाहिए। सूचना के इस युग में सत्य को प्रमाण सहित प्रस्तुत करना पत्रकारिता की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।

राज्यपाल बागडे ने आगे कहा कि 'सच बेधड़क' ने कम समय में जिस तरह तथ्याधारित, संयमित और जन-सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता की मिसाल कायम की है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि 27 सितंबर 2024 को फर्स्ट इंडिया द्वारा अधिग्रहण के बाद इस दैनिक की गति, विश्वसनीयता और प्रामाणिकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने अखबार के संपादक मनोज माथुर और कार्यकारी संपादक पंकज सोनी सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह अखबार लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रतिष्ठा और जन-जागरूकता के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। समारोह में 'मीडिया का पंचतत्व' एक एप जिसमें समाचार और कार्यक्रमों के प्रसारण के करने के पांचों माध्यम शामिल है, के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस एप पर Bharat24 नेशनल न्यूज चैनल और फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल का लाइव प्रसारण, फर्स्ट इंडिया अंग्रेजी दैनिक और सच बेधड़क की ई-कॉपी तथा ओटीटी मनोरंजन सामग्री, all in one platform पर उपलब्ध है।

सच बेधड़क का पुनर्जन्मः डॉ. जगदीश चंद्र

भारत 24 के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि दो लाइन की बात यह है कि 'सच बेधड़क' का पुनर्जन्म हो चुका है और इसका सारा श्रेय जो है वो एक अद्भुत व्यक्ति पवन अरोड़ा को जाता है। जगदीश चंद्र ने प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह की चर्चा करते हुए कहा कि यह एक नई शुरुआत है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जो सपना था कि मैं 25, 30, 35 लाख करोड़ के MOU करूं वो सपना अब साकार हो रहा है। 7 लाख करोड़ के जो MOU हैं वो अब धरातल पर आ गए हैं। 

पत्रकारिता का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म 'सच बेधड़क'

कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया न्यूज के CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने समूह की दृष्टि और डिजिटल रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, सच बेधड़क सिर्फ अखबार नहीं, बल्कि सत्य-पारदर्शिता पर आधारित पत्रकारिता का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन चुका है। सृष्टि विनायक एंटरटेनमेंट के विनायक शर्मा से अधिग्रहण के बाद पिछले सवा वर्ष में इसके कंटेंट, प्रस्तुति और विश्वसनीयता ने नई ऊंचाइयां छुई हैं। पाठकों, राजनेताओं, प्रशासकों के बीच इसकी स्वीकार्यता तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जैसे शीर्ष नेतृत्व द्वारा अपने लेख सच बेधड़क में प्रकाशित करवाना अखबार की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है। पवन अरोड़ा ने आगे बताया कि नया 'फर्स्ट इंडिया प्लस एप' मीडिया उपभोक्ताओं को एकीकृत डिजिटल अनुभव प्रदान करता है, जिसमें पांचों प्लेटफॉर्म एक ही क्लिक पर उपलब्ध है।

'सच बेधड़क' एक नई पहचान

फर्स्ट इंडिया न्यूज के निदेशक वरिंद्र चौधरी ने कहा कि 'सच बेधड़क' सिर्फ अखबार नहीं, बल्कि एक नई पहचान बन चुका है। डिजिटल माध्यम में इसकी पहुंच और पाठक संख्या उल्लेखनीय है और कई बार स्थापित अखबारों से पहले खबर पढ़ी जाती है। यह अखबार अपनी विश्वसनीयता और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और फर्स्ट इंडिया के सीनियर एडिटर जिनेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery