Monday, April, 07,2025

ड्रम, कथक और गीतों की बंदिशों से आबाद हुई फर्स्ट इंडिया प्लस OTT की सुरमई शाम

जयपुर: कथक के तोड़े जब गीतों के साथ मंच पर सजे तो कला की एक नई बानगी देखने को मिली। फिर जब पदमश्री डुमर ने कभी सूटकेस तो कभी पानी के जार और कभी थाली से धुनें बनाई तो पैर थिरकने लगे। तीन प्रसिद्ध कलाकारों को देखने के लिए जयपुर भी उमड़ पड़ा। ये अनूठा नजारा था मंगलवार को फर्स्ट इंडिया प्लस ओटीटी प्लेटफॉर्म की सफलता के एक साल पूरे होने पर बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए बेल्स एंड बीट्स प्रोग्राम का। इस दौरान शहर व प्रदेश के प्रबुद्ध लोगों ने इस संगीतमय शाम में कथक की गरिमा, सुफी संगीत की आत्मीयता और नई ऊर्जा को एंजॉय किया। कार्यक्रम की शुरुआत नटराज की प्रतिमा के सामने फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा, कमला पोद्दार, जिनेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र सुराणा, श्वेता मिश्रा अवस्थी ने दीप जलाकर को। इस मौके पर ओटीटी की टीम ने पवन अरोड़ा का फूलों से स्वागत किया।

एक साल में बने मनोरंजन के प्रमुख केंद्र

इस मौके पर पवन अरोडा ने स्टेज से सभी का स्वागत करते हुए टीम की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर हमने ओटीटी प्लेटफॉर्म पिछले साल लॉन्च किया था। केवल एक वर्ष में यह विविध और मनोरंजक कंटेट का प्रमुख केंद्र बन चुका है। उन्होंने ओटीटी की पूरी जानकारी दी और बताया कि फर्स्ट इंडिया प्लस ने इस दौरान राजस्थान सुपर सिंगर प्लस, यूथ फेस्टिवल प्लस, क्विज प्लस, शायरी प्लस, रसोई प्लस, हेल्थ प्लस, दी वार्तिका शो, रामायण और ट्रेवल एंड टूरिज्म शो जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम पेश किए। म्यूजिक एलबम, फिल्म ऑपरेशन मूनलाइट और आगामी वेब सीरीज एसडीएम साहब जैसे नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

ड्रम से भांगड़ा तो पानी के जार से निकाली धुनें

सबसे पहले नेहा रिजवी ने मेहा झा कासलीवाल के साथ प्रस्तुति दी। इस दौरान जहां नेहा ने गीत गाए, वहीं मेहा ने साथियों के साथ कथक को खूबसूरती से पेश किया। शिवमणि ने ड्रम पर जोशीले अंदाज में काम किया और कई आकर्षक धुनें सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ड्रम से भांगड़ा बजाया तो लोग सीटों से उठकर झूमने लगे। फिर उन्होंने पानी के जार से भी कई धुनें निकाली और उसी जार को दर्शकों के बीच लेकर पहुंचे। कार्यक्रम के अंत में पवन अरोड़ा ने तीनों कलाकारों का फूलों से अभिनंदन और स्वागत किया। शिवमणि ने सूटकेस से धुने निकाली और इस दौरान उन्होंने एक युवा को स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया। युवा ने भी सूटकेस पर आकर्षक धुनें निकालीं और शिवमणि के चैलेंज को पूरा किया। आखिरी में शिवमणि के साथ नेहा और मेहा ने भी परफॉर्म किया और माहौल में जोश भर दिया।

ओटीटी टीम को किया सम्मानित

इस अवसर पर ओटीटी टीम के सदस्यों का सम्मान किया गया। डॉ. सुधीर सचदेव, रितु अरोड़ा, अतुल अरोड़ा, पंकज ओझा, शांतनु वाष्र्णेय (सीटीओ), जिनेंद्र सिंह शेखावत, चैता मिश्रा अवस्थी, विशाल माथुर, संजीव कुमार (प्रोडक्शन हेड), केदार शर्मा, प्रांजल जैन, प्रतीक्षा कंवर, मनीष बेनीवाल, अंकित सिंह राठौड़ और सौरभ अग्रवाल शामिल रहे। गौरतलब है कि फर्स्ट इंडिया प्लस ने पहले ही साल में डिजिटल मनोरजन की दुनिया में नया आयाम स्थापित किया है। साथ ही भविष्य में और रोमांचक प्रोजेक्ट्स के साथ आगे बढ़ रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery