Thursday, January, 29,2026

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संवर रही नौनिहालों की किस्मत

उदयपुर/जयपुर: प्रदेश के सुदूर जनजातीय अंचलों में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस) अब केवल शिक्षा के केंद्र नहीं रहे, बल्कि वे उन हजारों बच्चों के लिए उम्मीद और बदलाव की पहचान बन चुके हैं, जो कभी अभावों में घिरे थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सशक्त की जा रही यह व्यवस्था आज जनजाति समाज की बेटियों और बेटों को डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनने का सपना ही नहीं, बल्कि उसे साकार करने का मंच भी दे रही है। राज्य में वर्तमान में 31 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल संचालित हो रहे हैं, जहां 11,619 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें 6,710 बालक और 4,909 बालिकाएं शामिल हैं। ये छात्र नीट, आईआईटी-जेईई जैसी देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आधुनिक कंप्यूटर लैब, एआई आधारित शिक्षण, अनुभवी शिक्षक और आवासीय सुविधा ने शिक्षा का मजबूत आधार बना दिया है।

एमबीबीएस तक पहुंची प्रतिभाः इन प्रयासों की सफलता उन छात्रों की कहानियों में साफ दिखाई देती है, जिन्होंने गरीबी और सीमित संसाधनों के बावजूद मेडिकल कॉलेज तक का सफर तय किया। सवाईमाधोपुर के एक छोटे से गांव की राजकुमारी मीना इसका जीवंत उदाहरण हैं। किसान परिवार में जन्मी राजकुमारी के गांव के स्कूल में बायोलॉजी तक नहीं पढ़ाई जाती थी। 10वीं में 93 प्रतिशत अंक लाने के बाद उन्होंने ईएमआरएस बरनाला में प्रवेश लिया। आज वे गुजरात के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भावनगर में एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा हैं और एमडी मेडिसिन करने का सपना देख रही हैं।

समाज सेवा का संकल्प

करौली जिले के नादौती क्षेत्र के अनिकेश मीना, जिनके पिता किसान हैं, छठी कक्षा से ईएमआरएस बिहारीपुरा, जयपुर में पढ़े। नीट पास कर वे वर्तमान में पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे हैं। उनका लक्ष्य हृदय रोग विशेषज्ञ बनकर समाज की सेवा करना है।

शिक्षा का उजाला

बस्सी क्षेत्र के किशनपुरा गांव के मोहनलाल मीना की कहानी भी प्रेरणादायक है। पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं, लेकिन ईएमआरएस बिहारीपुरा में शिक्षकों के मार्गदर्शन ने मोहनलाल को डॉक्टर बनने की दिशा दी। आज वे पंजाब के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट से एमबीबीएस कर रहे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery