Monday, April, 07,2025

गुटबाजी नहीं... काम करना है तो करें, वरना जा सकते हैं: डोटासरा

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बीच बैठक में पीसीसी अध्यक्ष और सचिन पायलट के समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल, पीसीसी में लगे पोस्टर्स से सचिन पायलट का फोटो गायब था। इस पर पायलट के समर्थकों ने पीसीसी अध्यक्ष के समक्ष इसका विरोध किया।

बैठक में पायलट समर्थक नरपत पन्नू ने फोटो को लेकर डोटासरा से सवाल किया। इस पर डोटासरा ने कहा कि फोटो प्रोटोकॉल के तहत लगाई गई हैं। भाजपा वाला काम मत करो। डोटासरा के जवाब पर पूर्व सीएम स्व. शिवचरण माथुर की दोहीती विभा माथुर ने खड़े होकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि हमारी चार पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी हैं, किसी से ऐसे बात नहीं कर सकते। बैठक में पोस्टर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगाने पर भी सवाल उठाया गया।

नोकझोंक के बाद डोटासरा ने पदाधिकारियों से कहा कि संगठन में गुटबाजी नहीं करें, सचिन पायलट हमारे सम्मानीय नेता है। जिसको संगठन में काम करना है, वह करे जिसको नहीं करना कोई समस्या है तो वह जा सकता है। बैठक में डोटासरा ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को राज्य और केंद्र सरकार की विफलताओं को बुध मंडल स्तर तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का टास्क दिया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, संगठन महासचिव ललित तूनवाल सहित करीब 110 पदाधिकारी शामिल हुए। 

 

निष्क्रिय पदाधिकारियों को देंगे आराम
डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव में परिणाम सहीं नहीं आए। अब हार से उठकर सरकार को घेरने का काम करेंगे। बैठक में कुछ पदाधिकारियों के नहीं आने पर डोटासरा ने कहा कि 7 पदाधिकारी भाजपा में चले गए, 23 नहीं आए। सूचना के बाद जो किसी कारणवश नहीं आ पाया या निष्क्रिय है उन्हें आराम देंगे।

 

सरकार की विफलताओं को रखेंगे जनता के सामने
डोटासरा ने बैठक के बाद बताया कि कांग्रेस पार्टी आमजनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रदेशवासियों से चर्चा करेगी। 17 दिसंबर को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से नियुक्त किए गए पदाधिकारियों की बैठक होगी। 18 दिसंबर को जयपुर के शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

19 दिसंबर से एक माह तक प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी प्रदेशवासियों से चर्चा करेगी। 20 और 21 दिसंबर को संभाग मुख्यालयों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगे। 22 और 23 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर, 24 और 25 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार की विफलताएं बताई जाएंगी। 27 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सभी जिला कांग्रेस कमेटियां कार्यक्रम करेंगी तथा 28 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा।

 

नए कांग्रेस मुख्यालय के भवन को लेकर बैठक
पीसीसी वॉर रूम में सोमवार को भवन निर्माण समिति की बैठक हुई। बैठक में मानसरोवर में बनने वाले कांग्रेस के नए भवन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, प्रमोद जैन भाया सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में भवन निर्माण के लिए जनसहयोग लेने पर चर्चा की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery