Saturday, April, 05,2025

निवेश आए न आए, किरकिरी में कमी नहीं: कांग्रेस

जयपुर : कांग्रेस ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में अव्यवस्थाओं की लंबी फेहरिस्त बताकर इस आयोजन की सफलता पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि निवेश आए न आए, लेकिन किरकिरी में कोई कमी नहीं है। दरअसल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में इस कार्यक्रम के दौरान खाने के इंतजाम, पार्किंग अरेंजमेंट, अव्यवस्थाओं, सोनू निगम के कार्यक्रम से सीएम के उठकर जाने से उठे विवाद को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

"हर ओर से गई पिट, राइजिंग राजस्थान समिट' नाम से की गई पोस्ट में लिखा है, खाना खत्म, मेहमान तरसते रहे, डेलीगेट्स पार्किंग में उलझे रहे, अव्यवस्थाओं से निवेशक परेशान रहे, विधायक समारोह से बाहर रहे, सोनू निगम नाराज, सीएम उठकर चले गए, राष्ट्रीय झंडे लगाने के क्रम में चूक रही। वसुंधरा राजे निवेश को लेकर चिंतित थी और पीएम के आने के बाद भी नामी उद्योगपति नहीं आए। निवेश आएगा या नहीं, लेकिन किरकिरी में कोई कमी नहीं है।' इस पोस्ट के साथ कांग्रेस की ओर से फूड काउंटर का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें काउंटर पर खाली बर्तन दिख रहे हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स मेहमानों से भोजन के इंतजाम के बारे में फीडबैक ले रहा है।

 

कांग्रेस अपनी मंशा साफ बताएः लक्ष्मीकांत पारीक
कांग्रेस की पोस्ट के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि इस समिट का आयोजन किसी दल या व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि राजस्थान के करोड़ों लोगों के भविष्य के लिए किया जा रहा है। ऐसे आयोजन पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के नेताओं को अपनी मंशा साफ बतानी चाहिए कि वे राजस्थान का विकास चाहते हैं या नहीं। 

उन्होंने कहा कि समिट पर डोटासरा का कहना कि एमओयू कागजों तक सीमित नहीं रहने चाहिए, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली को जाहिर कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में पांच साल कुर्सी बचाने का खेल चलता रहा और अंतिम वर्ष चुनाव को देखते हुए इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया। इसमें सही मायनों में एमओयू कागजों में ही किए गए। अगर डोटासरा अपनी बात पर कायम है तो कांग्रेस शासन मे हुए एमओयू के क्रियान्वयन की जानकारी सार्वजनिक करें।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery