Tuesday, November, 25,2025

सत्ता-संगठन के तालमेल से विपक्ष को दें जवाब: सीएम

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सत्ता और संगठन के तालमेल के साथ विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब देने का मंत्र दिया है। सीएम ने कहा कि विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने के लिए जनता के बीच पकड़ मजबूत करनी होगी। जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना होगा। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद में सीएम ने पंचायतीराज और निकाय चुनाव में विपक्ष के स्मार्ट मीटर, छात्रसंघ चुनाव जैसे मुद्दों पर विपक्षी दल, खास तौर पर कांग्रेस की तरफ से किए जा रहे झूठे प्रचार के खिलाफ रणनीति बनाकर जवाब देने की आवश्यकता बताई। मंथन में सीएम ने आने वाले पंचायतीराज और निकाय चुनावों को लेकर भी चर्चा की।

सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकताः भजनलाल

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गांव-ढाणी से लेकर शहरों तक सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। जल जीवन मिशन और राम जल सेतु लिंक जैसी योजनाएं आमजन के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला रही है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है और 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट की 80 प्रतिशत घोषणाएं धरातल पर उतर चुकी हैं, जो सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। आत्मनिर्भर राजस्थान की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

पहले दिन इनके साथ किया संवाद

मुख्यमंत्री ने पहले दिन कोटा, झालावाड़-बारां, टोंक-सवाईमाधोपुर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसदों और प्रत्याशियों के साथ ही इन संसदीय क्षेत्रों के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों, प्रत्याशियों और भाजपा जिला अध्यक्षों के साथ पहले सामूहिक मंथन किया। इसके बाद हर लोकसभा सांसद-विधायक, प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों के साथ सीएम ने वन टू वन इंटरैक्शन किया।

विधायक भेजेंगे कार्यों की सूची

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने मीडिया से कहा कि कार्यक्रम में यह भी तय किया गया है कि सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों के मरम्मत और नवीन निर्माण कार्यों की सूची तैयार कर भेजेंगे, जिससे वहां शीघ्र कार्य शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन मिलकर प्रदेश को जल, ऊर्जा और उद्योग सहित सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाते हुए समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए दृढ़संकल्पित है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery