Friday, September, 26,2025

अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में 3 दिन चलेगा विशेष अभियानः सीएम

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार 8 करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने और पारदर्शी व जवाबदेह शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर हों और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता व तत्परता के साथ राहत कार्य सुनिश्चित किए जाएं। सीएम ने घग्गर नदी में बढ़ती जल आवक को देखते हुए हनुमानगढ़ कलेक्टर को पंजाब और हरियाणा प्रशासन के साथ समन्वय कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राज्य के 21 जिलों में असामान्य और 16 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है। मुख्यमंत्री ने दो सितंबर से तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए ताकि कोई भी प्रभावित व्यक्ति राहत से वंचित न रहे।

त्योहारी सीजन में पुलिस रहे अलर्ट

सीएम ने कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि छोटी-बड़ी सभी आपराधिक घटनाओं पर तुरंत और सख्त कार्रवाई हो। - त्योहारों के दौरान धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए तथा आमजन की भागीदारी से शांति सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी राजीव शर्मा, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, शासन सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

शहर और गांव स्तर पर अभियान

राज्य सरकार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'शहर चलो' अभियान शुरू करेगी। इसके तहत सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, आवारा पशु पकड़ने और सड़क सुधार जैसे कार्य होंगे। इसी तरह 18 सितंबर से प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में 'गांव चलो' अभियान चलेगा, जो सप्ताह में तीन दिन आयोजित होगा। इसमें सरकारी योजनाओं के आवेदन, स्वास्थ्य शिविर, विद्यालयों की मरम्मत और बीज मिनी किट वितरण जैसे कार्य शामिल होंगे। इसके अलावा 2 से 15 अक्टूबर तक सहकार सदस्यता अभियान भी संचालित होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery