Wednesday, December, 03,2025

मुख्यमंत्री भजनलाल ने बिरला समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

नई दिल्ली/जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शमां मंगलवार को दिल्ली प्रवास पर रहे, जहां उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात कर राजस्थान से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

सीएम शर्मा ने संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से भेंट की। इस दौरान राजस्थान के चहुंमुखी विकास, केंद्र-राज्य समन्वय और लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत संवाद हुआ। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण, चिकित्सा ढांचे के सुदृढीकरण और चल रही जनकल्याण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।

इसके अलावा सीएम शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी भेंट की। बैठक में राज्य के वित्तीय प्रबंधन, जीएसटी सुधारों से आमजन को हुए लाभ और अन्य आर्थिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

15 दिवसीय समारोह की तैयारियां तेज मुख्य आयोजन स्थल पर निर्णय आज

भजनलाल शर्मा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य सरकार 11 से 25 दिसंबर 2025 तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने जा रही है। आगामी दो सप्ताह तक चलने वाले इन आयोजनों को लेकर विभागीद स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्य राज्यस्तरीय आयोजन एवं लाभार्थी सम्मेलन 15 दिसंबर को प्रस्तावित है, लेकिन इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल को लेकर अभी अतिम निर्णय बाकी है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस संबंध में अंतिम निर्णय ले सकते हैं। 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय राज्य एवं जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए जवाहरकला केंद्र फाइनल हुआ है।

विकास पर्व का विस्तृत कार्यक्रम

11 दिसंबरः बदलता राजस्थान-बढ़ता राजस्थान थीम पर स्थों की रवानगी।
12 दिसंबरः नवाचार दिवस, राज्यभर में नवाचार कॉन्क्लेवा
13 दिसंबरः सड़क सुरक्षा अभियान, जागरूकता रैलियां व विशेष गतिविधियां।
14 दिसंबरः स्वच्छता कार्यक्रम, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान।
15 दिसंबरः राज्य स्तरीय मुख्य समारोह एवं लाभार्थी सम्मेलन।
16 दिसंबरः राज्य एवं जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ(तीन दिवसीय)। तथा सरकारी

कार्यालयों में एक घंटे का सफाई अभियान।

17 दिसंबरः ग्रामीण एवं शहरी सेवा फॉलोअप शिविर।
18 दिसंबरः महिला सम्मेलन, विभिन्न महिला सशक्तीकरण योजनाओं पर चर्चा और सम्मान।
19 दिसंबरः किसान सम्मेलन "उन्नत खेती समृद्ध किसान", कृषि नवाचार और योजनाओं का प्रचार।
21 दिसंबर: रन फॉर विकसित राजस्थान, युवाओं और जनता की भागीदारी के साथ राज्यव्यापी दौड़।

सीएम 5 को करेंगे फिरोजपुर फीडर का शिलान्यास

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के नहरी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए लगातार नई सौगातें दे रहे हैं। सीएम भजनलाल 5 दिसंबर को फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इससे गंगनहर में वर्षभर पानी की पर्याप्त आवक बनी रहेगी। किसान रबी व खरीफ फसलों की जरूरत के अनुसार सिंचाई कर सकेंगे।
फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के तहत आरडी से 168.230 तक सीसी लाइनिंग, 2 हेड रेगुलेटरों का पुनर्निर्माण, 1 हेड रेगुलेटर का नव निर्माण, 1 क्रॉस रेगुलेटर का पुननिर्माण, 19 वीआरबी/डीआरबी का पुनर्निर्माण और 3 रेलवे क्रॉसिंग बिन का पुनर्निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery