Sunday, April, 06,2025

खंडार विधायक गोठवाल को राहत, हाई कोर्ट में आरोप रद्द

जयपुर: करीब तीन साल पुराने डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड केस में हाई कोर्ट ने खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ फेम चानेंन (आरोपों) को रह कर दिया है। चस्टिस गणेशराम मीणा की अदालत ने अपने आदेश में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। कोर्ट ने कहा कि पुलिस आरोपी जितेन्द्र गोठवाल के खिलाफ जांच करते हुए उन्हें मामले में शामिल मानते हुए अदालत में चार्जशीट पेश करती है। वहीं, फिर से इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश करते हुए कहती है कि गोठवाल मामले में शामिल नहीं है। कोर्ट ने कहा कि इससे साफ है कि या तो पुलिस की पहली जांच साक्ष्य के बिना थी, या अब फाइनल जांच साक्ष्य रहित है, लेकिन सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जितेन्द्र गोठवाल का इन्वॉल्वमेंट नहीं माना गया है।

वहीं, पुलिस ने अन्य साक्ष्य जुटाने का दावा किया है। इसलिए ट्रायल कोर्ट द्वारा उनके और अन्य आरोपियों के खिलाफ फ्रेम किए गए 9 सितंबर 2022 के चार्ज आदेश को रद्द किया जाता है।

वहीं, ट्रायल कोर्ट एडीजे लालसोट को निर्देश दिया है कि वह संपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रखते हुए फिर से आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम करने अथवा उन्हें बरी करने का आदेश दे।

निर्दोष सलाखों के पीछे नहीं जाए: हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर पुलिस की दूसरी जांच को सही माना जाए, तो जितेन्द्र गोठवाल के निर्दोष होने के बावजूद उन्हें कस्टडी में रखा गया। अदालत ने आदेश की कॉपी डीजीपी को भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि डीजीपी यह सुनिश्चिति करेंगे कि भविष्य में कोई भी निर्दोष व्यक्ति सलाखों के पीछे नहीं जाए। गौरतलब है कि दौसा जिले के लालसोट में 29 मार्च 2022 को डॉ. अर्चना शर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनका शहर में एक हॉस्पिटल था। सुसाइड से एक दिन पहले 28 मार्च को डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई थी। परिजनों ने शव रखकर डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर धरना दिया था। धरने में स्थानीय नेता भी शामिल हुए थे। इसके अगले दिन डॉ. अर्चना शर्मा ने सुसाइड कर लिया। इस केस में पुलिस ने शिवशंकर शर्मा उर्फ बल्या जोशी, बलराम बैरवा सहित विधायक जितेन्द्र गोठवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी।

भारतीय न्याय पालिका पर विश्वास ने दिलाई सत्य की जीतः राठौड़

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने हमेशा दलितों की आवाज को दबाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके मंत्रियों ने प्रतिशोध की राजनीति को बढ़ावा देने का काम किया था। दौसा में दलित प्रसूता की इलाज के दौरान लापरवाही से मौत के बाद भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने दलित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास किया था। इस पर पूर्व सीएम गहलोत ने अपने आलाकमान को खुश करने के लिए षडयंत्र रचकर डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या मामले में उन्हें फंसाया और 53 दिन तक जेल में रखा, लेकिन जीत आखिर सत्य की हुई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery