Thursday, January, 29,2026

शाह ने की मुख्यमंत्री भजनलाल के काम-काज की खुलकर तारीफ

जयपुर: केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा किसी राज्य सरकार के काम-काज खासतौर से वहां की कानून-व्यवस्था की सार्वजनिक सराहना राष्ट्रीय स्तर की बड़ी घटना है। शनिवार को अपने जयपुर दौरे में अमित शाह ने पुलिस के कार्यक्रम में अपने 15 मिनट में जिस तरह से राजस्थान की भजनलाल सरकार के काम-काज और चुस्त दुरुस्त कानून-व्यवस्था की खुलकर तारीफ की, उससे प्रदेश के राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अमित शाह का इस तरह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पीठ थपथपाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि केंद्र सरकार और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की दृष्टि में राजस्थान 'आल इज वैल' है।

पिछली कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए बहुत शॉर्ट में और नपे-तुले शब्दों में अमित शाह का यह कहना कि 'भाजपा की सरकार में पेपरलीक नहीं होते। यहां पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है', मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के लिए इस बात का सर्टिफिकेट है कि पिछले दो साल में उनकी सरकार ने परीक्षाओं व भर्तियों तथा नई नौकरियों के फ्रंट पर शानदार व आशातीत काम कर दिखाया है। इस फ्रंट पर पिछली कांग्रेस सरकार में राजस्थान की देशभर में जो बदनामी हुई थी, भजनलाल सरकार ने दो साल में इस मामले में काफी हद तक 'डेमेज कंट्रोल' किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा पेपरलीक माफिया के खिलाफ छेड़ा गया निर्णायक अभियान उनके राजनीतिक साहस और प्रशासनिक इच्छा शक्ति का प्रमाण है। एस.आई.टी. के जरिए त्वरित कार्रवाई, बड़े मगरमच्छों की धरपकड़ और बिना किसी भय व दबाव के कारगर कार्रवाई ने यह सिद्ध कर दिया है कि उनकी सरकार केवल बयानबाजी में नहीं 'काम करने' में विश्वास रखती है।

फिर अमित शाह का यह कहना कि 'राजस्थान की सरकार कमिटमेंट वाली सरकार है, जिसने दो साल में ही कानून-व्यवस्था में काफी सुधार किया है', राज्य के पुलिस-प्रशासन के लिए वाह-वाही की बात है। और इस वाह-वाही के हकदार राज्य की पुलिस फोर्स के मुखिया डीजीपी राजीव शर्मा और पीएचक्यू में बैठे आईपीएस अफसर हैं। इस संबंध में राजधानी जयपुर के पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल को अलग से चिह्नित किया जा सकता है।
इसलिए कि राजधानी जयपुर में कानून-व्यवस्था के सुधार से ही पूरे राजस्थान के ग्राफ में सुधार हुआ है।

आंकड़े बोलते हैं कि डीजीपी राजीव शर्मा की कमान में राजस्थान में पुलिस फोर्स अच्छा काम कर रही है। पीएचक्यू से बाहर निकल कर फील्ड में उतर कर 'ग्राउंड लेवल' पर 'मॉनिटरिंग' करने की राजीव शर्मा ने नई पहल की है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन, ऑर्गनाइज्ड क्राइम पर सख्त कार्रवाई और अपराधियों में खौफ का माहौल, ये सब दर्शाता है कि राज्य में अब सत्ता का इकबाल है।

राजस्थान में वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2025 में अपराधों में 14.13 प्रतिशत की कमी आई है। हत्या के मामलों में यह कमी 25 प्रतिशत, महिला अत्याचार के मामलों में 10 प्रतिशत, एसटी एससी अत्याचारों में 28 प्रतिशत, डकैती के मामलों में 47 प्रतिशत और लूट-पाट के मामलों में 15 प्रतिशत आई है। साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिए रात-दिन एक किया जा रहा है। इसके लिए पहली बार अलग से 43 थानें गठित किए गए हैं। प्रदेश की कानून-व्यस्था में सुधार की अमित शाह की सराहना के काफी हद तक हकदार जयपुर के पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल भी हैं। अचानक बदले कार्यक्रम में जिस तरह अमित शाह अचानक सिविल लाइंस मुख्यमंत्री आवास (सीएमआर) पहुंचे तो आनन-फानन में पूरे सड़क मार्ग पर उनकी सुरक्षा का अति संवेदनशील इंतजाम करके मित्तल ने अपनी कार्यकुशलता दिखाई है।

सचिन मित्तल कमिश्नरेट बिल्डिंग से बाहर निकलकर जयपुर की सड़कों पर आ गए हैं, क्योंकि वह राजस्थान के सबसे अहम पुलिस ज्यूरिस्डिक्शन में से एक के लिए फील्ड ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं। आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले एक वर्ष में राजधानी जयपुर में अपराधों में 14 प्रतिशत की कमी आई है।

यह कहने में अतिशयोक्ति नहीं है कि अमित शाह का शनिवार का जयपुर दौरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डीजी राजीव शर्मा और जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मितल के लिए 'ब्लेसिंग इन डिसगाइस' साबित हुआ है। अमित शाह के पीठ थपथपाने के बाद इन राजनीतिक व प्रशासनिक 'लीडर्स' में नया जोश व उत्साह भरा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery