Wednesday, April, 09,2025

समाज, धर्म और पर्यावरण सेवा का अनूठा प्रयासः अमित शाह

जयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को राजस्थान के कोटपूतली के पावटा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने 108 कुंडीय रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की महापूर्णाहुति एवं सनातन सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी उनके साथ उपस्थित रहे।

शाह ने कहा कि पिछले एक वर्ष से चल रहे इस यज्ञ के माध्यम से बाबा बस्तीनाथ जी ने समाज के हर वर्ग को जोड़ने, लोगों को धर्ममय जीवन की ओर प्रेरित करने और पर्यावरण की सेवा का अनूठा प्रयास किया है।

उन्होंने बाबा बालनाथ जी को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश-विदेश में 84 धूणियों की स्थापना की और अपने जीवन को धर्म और सेवा के लिए समर्पित कर दिया। गृह मंत्री ने बताया कि इस यज्ञ स्थल पर कई हताश मनों और टूटे जीवन को आशा मिली है। कई श्रद्धालु यहां आकर नशामुक्ति की प्रतिज्ञा लेते हैं और सामाजिक समरसता को बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। बाबा बालनाथ जी की तपोस्थली को ऊर्जावान बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी विरासत को आज बाबा बस्तीनाथ आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाथ संप्रदाय ने महाप्रभु आदिनाथ से लेकर नौ गुरुओं और कई ऊर्जा वाहकों के माध्यम से सनातन धर्म को शक्ति दी है। पिछली रामनवमी से इस वर्ष तक, हर पांचवें दिन देशभर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं ने इस यज्ञ में भाग लेकर प्रकृति संरक्षण, सनातन के प्रचार और आत्मा की शुद्धि का संकल्प लिया है।

पीएम सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पितः सीएम शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन संस्कृति और राष्ट्र के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि 'विकास के साथ विरासत' की भावना के तहत राज्य सरकार भी सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए लगातार कार्य कर रही है। भजनलाल ने कहा कि मोदी के संकल्प और कठिन साधना से ही अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संभव हो सकी और भारत भूमि का 500 वर्षों का इंतजार पूरा हुआ। मुख्यमंत्री ने अमित शाह के नेतृत्व को देश के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाने, सीमाओं की सुरक्षा मजबूत करने और सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर शाह ने देश को नई दिशा दी है।

बाबा बालनाथ आश्रम में समाधि और धूणी पर धोक लगाई

इससे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सिद्ध योगी बाबा बालनाथ जी के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर दर्शन किए और देश-प्रदेश की प्रगति एवं सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने यज्ञशाला में एक वर्ष से अनवरत चल रहे 108 कुंडीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ में पूर्णाहुति दी और पंचमुखी महाकाल मंदिर में आरती की। इस अवसर पर राजस्व एवं उपनिवेशन राज्य मंत्री विजय सिंह, सांसद राव राजेंद्र सिंह, विधायक कुलदीप धनखड़, हंसराज पटेल, देवी सिंह शेखावत और बाबा बस्तीनाथ महाराज सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery