Tuesday, November, 25,2025

'नव विधान-न्याय की नई पहचान'

जयपुर: राजधानी जयपुर सोमवार को एक ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनेगी। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 13 अक्टूबर से छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। आयोजन की थीम है 'नव विधान-न्याय की नई पहचान', जो देश में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों पर केंद्रित है। आयोजन में देशभर से विधिक विशेषज्ञ, पुलिस अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ और विद्यार्थी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जेईसीसी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रदर्शनी के विभिन्न जोनों और गतिविधियों  का  निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी राजीव कुमार शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह प्रदर्शनी देश में एक जुलाई 2024 से लागू भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुख्क्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी में न्याय प्रणाली, फॉरेंसिक विज्ञान, साइबर अपराध, तकनीकी नवाचार और समाज की भागीदारी जैसे विषयों पर इंटरएक्टिव डिजिटल मॉडल और लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किए जाएंगे।

एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग और विकास कार्यों का लोकार्पण

उद्घाटन समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से 4 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग करेंगे। साथ ही 9,300 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस फिलहाल स्थगित

गृह मंत्री शाह सुबह 11:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 11:55 बजे जेईसीसी में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। त्योहार और शहरी ग्रामीण शिविरों को ध्यान में रखते हुए पूर्व निर्धारित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को फिलहाल स्थगित कर दिया है। नई तिथि जल्द घोषित होगी। राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से यह आयोजन न केवल न्याय प्रणाली के आधुनिकीकरण की झलक प्रस्तुत करेगा, बल्कि 'कानून में बदलाव, न्याय में विश्वास' की भावना को भी सशक्त करेगा।

जनकल्याण की योजनाओं का होगा शुभारंभ

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए 260 करोड़ रुपए की यूनिफॉर्म योजना और दुग्ध उत्पादको के लिए 364 करोड़ रुपए की दूध सब्सिडी योजना की राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। इसके साथ ही 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत होगी। महिला सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए पेट्रोलिंग स्कूटियों और मोटरसाइकिलों का फ्लेगऑफ तथा एफएसएल के लिए नई गाड़ियों का शुभारंभ भी किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery