Friday, September, 26,2025

एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ 50 करोड़ का माल किया जब्त

जयपुर: पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की टीम ने प्रतापगढ़ जिले के थाना पीपलखूंट और डीएसटी की मदद से एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में 25 हजार रुपए के इनामी मोस्ट वटेिड आरोपी जमशेद उर्फ जम्मु लाला निवासी देवल्दी को गिरफ्तार किया गया। फैक्ट्री से भारी मात्रा में एमडी पाउडर, केमिकल और उपकरण बरामद किए गए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपए आंकी गई है। कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन के निर्देशन और उप महानिरीक्षक पुलिस दीपक भार्गव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी तथा सिद्धांत शर्मा की देखरेख में की गई। टीम का नेतृत्व प्रतापगढ़ जिला एसपी बी. आदित्य ने किया। हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार को आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी। रैकी कर पुष्टि की गई कि टांडा बड़ा, सरहद बोरी मोजल स्थित ईश्वर मीणा के झोंपड़े में जम्मु लाला एमडी ड्रग बना रहा है। इसके बाद छापा मारा गया।

17.4 किलो एमडी पाउडर, 70 किलो से अधिक केमिकल और उपकरण मिले

फैक्ट्री से आरोपी जमशेद उर्फ जम्मु लाला पुत्र फकीरगुल पठान (33) निवासी देवल्दी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 17.4 किलो एमडी पाउडर, 70 किलो से अधिक केमिकल और उपकरण जब्त किए। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 16 दिसंबर, 2024 को एजीटीएफ और थाना अरनोद पुलिस ने देवल्दी गांव में छापा मारा था। इस दौरान 40 करोड़ रुपए कीमत का 11.450 किलो लिक्विड एमडीएमए, 14.770 किलो अन्य लिक्चिड केमिकल, 4.900 किलो केमिकल और 2.500 किलो पाउडर जब्त किया गया था। उस समय आरोपी याकूब पुत्र फकीरगुल, जमशेद उर्फ जम्मु लाला और साहिल पुत्र सलीम फरार हो गए थे। इनके खिलाफ 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

होटल भी किया गया था फ्रीज

जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी याकूब खान ने ड्रग तस्करी से अवैध संपत्ति अर्जित की। वर्ष 2024 में उसने पत्नी बखमीना बी के नाम पर मध्य प्रदेश के जावरा स्थित हुसैन टेकरी क्षेत्र में करीब 1 करोड़ रुपए का होटल खरीदा। प्रतापगढ़ पुलिस ने गत 28 अगस्त को इस संपत्ति को फ्रीज कर दिया था।

संयुक्त टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार की अहम भूमिका रही। प्रतापगढ़ डीएसटी प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र पाटीदार, उप निरीक्षक पन्नालाल, एएसआई प्रताप सिंह, कांस्टेबल विनोद, नरेंद्र सिंह, पंकज, रमेश चंद, हेमेंद्र सिंह, संदीप, रमेश चंद और अरविंद सिंह शामिल रहे। एसएचओ पीपलखूंट नरेश पाटीदार और उनकी टीम भी अभियान में सहभागी रही।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery