Thursday, January, 29,2026

राजस्थान की जैव संपदा वैश्विक दृष्टि की हकदार, इसमें युवाओं की भागीदारी जरूरी

जयपुर: चार दिवसीय 'जयपुर टाइगर फेस्टिवल' (JTF) का आगाज गुरुवार को जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में हुआ। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने रिबन काटकर उत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान फस्र्ट इंडिया न्यूज के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा तथा विशेष अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ उनके साथ रहे। राजस्थान हेरिटेज, आर्ट एंड कल्चरल फाउंडेशन और नेकेके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह फेस्टिवल 14 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें योग सत्र, वर्चुअल वाइल्डलाइफ शो, टॉक श्रृंखला और विविध सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल हैं।

राज्यपाल ने स्टॉलों का अवलोकन किया, प्रदर्शकों से बातचीत की और वन्यजीव फोटोग्राफी तथा आर्ट डिस्प्ले भी देखे। उन्होंने कहा, 'राजस्थान भक्ति का धाम है तो पराक्रम की भूमि भी है। जिस प्रकार सरकार वन्यजीव संरक्षण के लिए सक्रिय है, उसी प्रकार जनसहभागिता भी जरूरी है। टाइगर एक अम्ब्रेला स्पीशीज है बाध बचे रहेंगे तो जंगल और अन्य वन्यजीव भी सुरक्षित रहेंगे। राजस्थान पशुपालन में भी अग्रणी है, देश में दुग्ध उत्पादन में दूसरे स्थान पर है। विश्व के 75 प्रतिशत बाघ भारत में हैं, जिनमें से 160 राजस्थान में और 71 सिर्फ रणथम्भौर में हैं। जैव विविधता, जल शुद्धता और मिट्टी का स्वास्थ्य स्वस्थ बाध आबादी पर निर्भर करता है। पर्यटन का विकास भी जिम्मेदारी से होना चाहिए। हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलानी होगी।'

बच्चे जागरूकता के सबसे प्रभावी दूत

पवन अरोड़ा ने राजस्थान में तेजी से बढ़ती वाइल्डलाइफ टूरिज्म की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य में पहले से पांच टाइगर रिजर्व है और अब छठा, कुम्भलगढ़ में, बनने की दिशा में है, जो पर्यटन को बड़ी गति देगा। उन्होंने कहा कि टाइगर कजरवेशन पूरे इकोसिस्टम की रक्षा का विषय है। चंबल के घड़ियालों से लेकर केवला देव के पक्षियों और साभर की पलेमिंगो तक राजस्थान की विविध जैव संपदा वैश्विक दृष्टि की हकदार है। इस मिशन को मजबूत करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, एनसीसी और युवा समूहों की भागीदारी बढ़ाना आवश्यक है क्योंकि बच्चे जागरूकता के सबसे प्रभावी दूत हैं। विशेष अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा, 'आलोचक भुला दिए जाते हैं, रचनाकार याद रह जाते है। जेटीएफ के फाउंडर पेटून धरिद्र के. गोधा, स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप के एस.एस. अग्रवाल और सर्वेश अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे।

वन्यजीवों की रक्षा करने वालों का सम्मान

जेटीएफ अध्यक्ष संजय ख्वाड को राज्यपाल बागड़े ने सम्मानित किया। उत्सव में डॉ. महेश बागड़ी, एम.डी. पाराशर, धीरज कपूर, रामगोपाल, संजीव सांखला, एसीएफ विष्णु गुप्ता, रेजर जितेंद्र सिंह, टिम्मी कुमार, डॉ. उमा जोशी, राजेश पहाड़िया और सुनीत घिल्डियाल सहित कई वन्यजीव संरक्षकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जेटीएफ अब एक जनआंदोलन बन चुका है, जिसमें अब तक सात लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। कार्यक्रम में सचिव आनंद अग्रवाल, वाइल्डलाइफ फिल्ममेकर सुब्बैया नल्ला मुथु, शुभम अग्रवाल, रंजुला जैन और अन्य अतिथि मौजूद रहे। दिन का समापन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार रेखा परिहार की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery