Monday, April, 07,2025

ब्यूरोक्रेसी में भरोसे का दूसरा नाम बने एसीएस अभय कुमार

जयपुर : एडिशनल चीफ सेक्रेट्री अभय कुमार (1992) बैच आईएएस) के कंधों पर वर्तमान में जिम्मेदारियों का भारी बोझ है। अपनी वाटर रिसॉसेज डिपार्टमेंट की मूल कुर्सी के साथ- साथ अभी वे तीन-तीन अन्य जिम्मेदारियां भी संभाल रहे हैं। मुख्य सचिव सुधांश पंत सीएस कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में दिल्ली गए हुए हैं। पीछे से पंत उन्हें अपनी कुर्सी की जिम्मेदारी सौंप गए हैं।

1988 बैच के वरिष्ठतम आईएएस सुबोध अग्रवाल लंबी छुट्टियों पर चले गए हैं। डीओपी ने महानिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान का अतिरिक्त चार्ज भी अभय कुमार को सौंप दिया है और सर्वाधिक महत्वपूर्ण तो भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने के सिलसिले में आयोजित सभी कार्यक्रमों व समारोह के वे 'नोडल ऑफिसर' हैं। इसके अलावा ईआरसीपी प्रोजेक्ट की समूची जिम्मेदारी भी अभय कुमार के कंधों पर है। सर्वविदित है कि एक साल पूरा होने के जश्न की तैयारियां पिछले एक महीने से जोर-शोर से चल रही हैं। 12 से 17 दिसंबर तक समूचे प्रदेश में विभिन्न विभागों के कई कार्यक्रम हो रहे हैं। 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अभय कुमार सभी विभागों के मार्गदर्शन, निर्देशन, समन्वय और सुपरवीजन के काम में पिछले एक महीने से जुटे हुए हैं। इस सिलसिले में पिछले एक महीने में सभी विभागों के साथ वे बड़ी व लंबी मीटिंगें कर चुके हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त (जेडीसी), परिवहन सचिव, पुलिस कमिश्नर और सभी संभागीय आयुक्तों तथा कलेक्टरों के साथ मैराथन मीटिंग ली हैं। हालांकि 17 दिसंबर के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल, सभा और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता की मूल रूप से है। सरकार ने उन्हें अधिकारिक रूप से एक साल के जश्न का एडिशनल 

'नोडल ऑफिसर' भी नियुक्त कर रखा है, लेकिन ओवरऑल जिम्मेदारी अभय कुमार की है। वैसे 12 दिसंबर को जोधपुर में हुए कार्यक्रम की जिम्मेदारी डीओपी सचिव के.के. पाठक और 13 दिसंबर के किसान सम्मेलन की जिम्मेदारी कृषि सचिव राजन विशाल बखूबी निभा चुके हैं। अब 14 दिसंबर के महिला सम्मेलन की जिम्मेदारी श्रेया गुहा, 15 दिसंबर के अंत्योदय सेवा शिविर की जिम्मेदारी कुलदीप रांका और 15 दिसंबर की एक्जीबिशन की जिम्मेदारी आलोक गुप्ता के कंधों पर है। इन आईएएस अफसरों के अलावा 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री की सभा में जुटने वाली संभावित तीन लाख जनता के ट्रांसपोर्टेशन की भारी-भरकम जिम्मेदारी परिवहन सचिव एवं आयुक्त शुचि त्यागी निभा रही हैं। बहुत से काम और जिम्मेदारियां मूल रूप से आयोजना विभाग की है, लेकिन इस विभाग की मुखिया स्पेशल सेक्रेट्री अनुपमा जोरवाल ट्रेनिंग पर चली गई हैं। अब इस विभाग का एडिशनल चार्ज भवानी देथा संभाल रहे हैं। ऐसे में देथा को भी मेहनत करनी पड़ रही है। हालांकि सभी के ऊपर मार्गदर्शन और निर्देशन मुख्य सचिव सुधांश पंत ही कर रहे हैं, लेकिन फील्ड में और दिन-प्रतिदिन सभी काम व जिम्मेदारियां अभय कुमार ही निभा रहे हैं। यह बताने की जरूरत नहीं है कि सीनियर आईएएस अभय कुमार को सरकार के काम-काज का गहन व लंबा अनुभव है। वे अपने 32 वर्षों के अब तक के सेवाकाल में कई विभागों की कमान संभाल चुके हैं। उनकी कर्मठता, योग्यता और क्षमता इन वर्षों में कई बार परखी जा चुकी है। वर्तमान भजनलाल सरकार ने इसीलिए उन पर भरोसा करके एक साल के जश्न का 'नोडल ऑफिसर' बनाया है। माना जा रहा है कि 'राइजिंग राजस्थान के शानदार और सर्वत्र धूम मचा देने वाले सफल आयोजन के बाद अब 'एक साल के जश्न' का आयोजन भी अनूठा और अद्वितीय होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस जश्न के समापन पर एक सप्ताह में ही दूसरी बार जयपुर आना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery