Saturday, April, 05,2025

विकसित राजस्थान मिशन का मोदी करेंगे आगाज, उद्योग जगत के सितारों से जगमग होगी समिट

बेधड़क, जयपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिंक सिटी में सोमवार को विकसित और समृद्ध राजस्थान मिशन का आगाज करते हुए ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की शुरुआत करेंगे। इस तीन दिवसीय समिट को देश, विदेश के उद्योग रत्न कहे जाने वाले औद्योगिक घराने तो जगमग करेंगे ही, साथ ही इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिनमें 17 देशों की भागीदारी तो ‘पार्टनर कंट्री’ के तौर पर होगी। उद्घाटन सत्र में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम जैसे शीर्ष उद्योगपति और जापान के राजदूत केइची ओएनओ सहित कई व्यापारिक समूहों के शीर्ष अधिकारी और राजनयिक भी शामिल होंगे। ‘राइजिंग राजस्थान’ समिट के लिए पूर्व में ही 30 लाख करोड़ के निवेश सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं, जो अब तक किसी भी सरकार में मिले निवेश प्रस्तावों का रिकॉर्ड माना जा रहा है। सरकार के सामने अब चुनौती इन एमओयू को धरातल पर उतारने की है। इसी को लेकर निवेशकों से संवाद करने के लिए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है। 


समिट के साथ पीएम ‘राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो’ का भी सोमवार को उद्घाटन करेंगे। बिजनेस एक्सपो में राजस्थान और देश भर से 100 से अधिक कंपनियां और व्यापारिक समूह भाग लेंगे। इस ग्लोबल एक्सपो में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में राज्य की क्षमता प्रदर्शित की जाएगी और देश के औद्योगिक परिदृश्य में राजस्थान की अहम भूमिका को दर्शाया जाएगा। इस एक्सपो में कई पवेलियन भी लगाए जाएंगे, जिनमें  राजस्थान का स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट पवेलियन प्रमुख होगा। इस स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट पवेलियन में राज्य के बारे में विशिष्ट जानकारियां दी जाएंगी। समिट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,  केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी आएंगे। वहीं, रामदास अठावले, भागीरथ चौधरी, प्रहलाद जोशी, जी किशन रेड्डी और गजेन्द्र सिंह शेखावत के भी समिट में आने की भी उम्मीद है। 

 

सीएम दिलाएंगे निवेशकों को भरोसा, प्रदेश में निवेश के लिए उपयुक्त स्थान-

समिट की शुरुआत सीएम भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से होगी, जिसके तहत राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कामों, राज्य सरकार का एजेंडा और अगले 5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य के बारे में मुख्यमंत्री चर्चा कर सकते हैं। उद्घाटन सत्र में कुछ नामी उद्योगपति सीएम भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान सरकार की ओर से शुरू किए गए प्रमुख नीतिगत सुधारों और उसके जरिए राज्य में आ रहे बदलाव और कारोबार-व्यापार जगत की व्यावसायिक क्षमता के बारे में अपने-अपने विचार साझा करेंगे। 

 

देश, विदेश के पांच हजार निवेशक होंगे शामिल-

 तीन दिन तक चलने वाले इस समिट के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि रहेंगे और उद्घाटन के बाद वे कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, 5 हजार से अधिक निवेशक, देश विदेश के नामी कारोबारी और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलीगेट्स और अन्य  प्रतिभागी मौजूद रहेंगे।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery