Friday, April, 25,2025

भालुओं का मजदूर पर हमला... दो पैंथरों की मौत

जयपुर: प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वन्यजीवों के बढ़ते हमलों की खबरें अब आम होती जा रही हैं। कभी जंगलों की सीमाओं में सिमटे रहने वाले जानवर अब गांव, शहर और धार्मिक स्थलों तक पहुंच रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को चार ताजा घटनाएं सामने आई हैं। जहां सिरोही में दो भालुओं ने मजदूर पर हमला कर घायल कर दिया। उधर, कोटा में आर्मी एरिया में पैंथर घुस गया। वहीं, राजसमंद में दो पैंथरों की टेरिटोरियल लड़ाई में मौत हो गई। इधर, रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन टी-107 सुल्ताना के तीन शावकों के जन्म देने के बाद हिंसक होने की खबर से चिंता बनी हुई है।

भालुओं का हमला, मजदूर की हालत गंभीर

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील के डिंगार गांव में दो भालुओं ने एक मजदूर पर अचानक हमला कर दिया। देवाराम नामक आदिवासी मजदूर खुदाई के कार्य पर जा रहा था, वन क्षेत्र में प्रवेश करते ही उस पर हमला हो गया। उसकी चीखें सुनकर अन्य मजदूर दौड़े और किसी तरह भालुओं को भगाया। हमले में उसकी दाहिनी आंख बाहर निकल गई और सिर में गंभीर चोटें आई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया है।

आर्मी इलाके में पैंथर का मूवमेंट

कोटा शहर के आर्मी स्टेशन क्षेत्र में पैंथर का बार-बार दिखना चिंता का विषय बन चुका है। पिछले 10 दिनों से यह पैंथर इंजीनियरिंग सेक्शन के आसपास घूमता देखा गया है। 22 अप्रैल की रात को वह आर्मी के फैमिली क्वार्टर के पास सड़क पार करता कैमरे में कैद हुआ। इस क्षेत्र में पहले भी पैंथर नजर आए हैं और 2022 में एक मकान से रेस्क्यू भी किया गया था।

दो पैंथरों के बीच वर्चस्व की लड़ाई

राजसमंद के सरदारगढ़ तालाब के पास दो युवा पैंथरों की टेरिटोरियल लड़ाई में दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों में संघर्ष के स्पष्ट निशान मिले, जिससे वन विभाग ने इसे स्वाभाविक मौत माना। मेवाड़ क्षेत्र में पैंथरों की संख्या में वृद्धि से टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, युवा पैंथर्र जब अपने इलाके तय करते हैं तो ऐसे संघर्ष आम हैं, परंतु यह घटना दुखद है।

बाघिन सुल्ताना और खतरे का बढ़ता दायरा

रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाधिन टी-107 सुल्ताना द्वारा तीन शावकों को जन्म देने के बाद हिंसक होने की खबरें सामने आई हैं। हालांकि पुष्टि नहीं हुई है, परंतु यह सच है तो खतरे की आशंका और गहरा जाती है। पहले ही इस मार्ग पर 14 बाघ-बाधिन सक्रिय हैं। पिछले दिनों बाधिन ऐरोहेड के फीमेल शावक ने बालक कार्तिक की हत्या और बाधिन सुल्ताना का आक्रामक व्यवहार इस क्षेत्र में भय का सबब बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब बाधिन शावकों के साथ होती है तो अत्यधिक रक्षणशील हो जाती है, जो किसी भी मानवीय हस्तक्षेप को खतरनाक बना सकती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery